{"_id":"691f03a2d57e6a3aa0011134","slug":"faridabad-depot-employees-go-on-hunger-strike-express-anger-against-government-policies-gurgaon-news-c-26-1-fbd1020-56191-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: फरीदाबाद डिपो कर्मचारियों की भूख हड़ताल, सरकार की नीतियों के खिलाफ जताई नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: फरीदाबाद डिपो कर्मचारियों की भूख हड़ताल, सरकार की नीतियों के खिलाफ जताई नाराजगी
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की भूख हड़ताल, 22 फरवरी को परिवहन मंत्री के आवास का घेराव की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। राज्य कमेटी के तय कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद डिपो के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल की। उन्होंने सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। डिपो प्रधान जयपाल राठी ने सरकार पर आरोप लगाया कि लॉकडाउन के समय किलोमीटर स्कीम की बसों के मालिकों को 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया जबकि रोडवेज कर्मचारियों के धुलाई भत्ता में कटौती कर दी गई।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द यूनियन से बातचीत कर समस्याओं का समाधान नहीं करती तो रोडवेज कर्मचारी 22 फरवरी को परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे। डिपो प्रधान जयपाल राठी ने कहा कि 18 महीनों का बकाया डीए और 10 साल का बोनस भुगतान भी अधर में लटका हुआ है।
राठी ने हाल ही में यमुनानगर के कपालमोचन मेले में बसों की कमी के कारण हुई छह बच्चों की मौत के लिए भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। भूख हड़ताल के दौरान सर्व कर्मचारी संघ जिला सचिव बलवीर बालगुहेर, राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद, उपमहासचिव पवन शर्मा और नूंह डिपो के सचिव जयसिंह चौहान ने कर्मचारियों को सरकार की नीतियों के बारे में जागरूक करते हुए संबोधित किया।
ये हैं मांगे
रोडवेज के बस बेड़े को 18 हजार करने
-10 वर्ष का बकाया बोनस
-2016 बैच के चालकों की पुष्टि
-वर्कशॉप के डी-ग्रुप कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बाहर कर पदोन्नति
-सभी कैटेगरी की वेतन विसंगतियां दूर करने, रिक्त पद भरने
-चालकों को स्टैंड इंचार्ज पद पर पदोन्नति,
-कैशलेस मेडिकल सुविधा
-18 माह का डीए भुगतान
-पुरानी पेंशन की बहाली
-कौशल के तहत भर्ती कर्मचारियों की पुष्टि
-1992-2003 के बीच लगे चालक-परिचालकों की नियुक्ति तिथि से पुष्टि
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। राज्य कमेटी के तय कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद डिपो के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल की। उन्होंने सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। डिपो प्रधान जयपाल राठी ने सरकार पर आरोप लगाया कि लॉकडाउन के समय किलोमीटर स्कीम की बसों के मालिकों को 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया जबकि रोडवेज कर्मचारियों के धुलाई भत्ता में कटौती कर दी गई।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द यूनियन से बातचीत कर समस्याओं का समाधान नहीं करती तो रोडवेज कर्मचारी 22 फरवरी को परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे। डिपो प्रधान जयपाल राठी ने कहा कि 18 महीनों का बकाया डीए और 10 साल का बोनस भुगतान भी अधर में लटका हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राठी ने हाल ही में यमुनानगर के कपालमोचन मेले में बसों की कमी के कारण हुई छह बच्चों की मौत के लिए भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। भूख हड़ताल के दौरान सर्व कर्मचारी संघ जिला सचिव बलवीर बालगुहेर, राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद, उपमहासचिव पवन शर्मा और नूंह डिपो के सचिव जयसिंह चौहान ने कर्मचारियों को सरकार की नीतियों के बारे में जागरूक करते हुए संबोधित किया।
ये हैं मांगे
रोडवेज के बस बेड़े को 18 हजार करने
-10 वर्ष का बकाया बोनस
-2016 बैच के चालकों की पुष्टि
-वर्कशॉप के डी-ग्रुप कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बाहर कर पदोन्नति
-सभी कैटेगरी की वेतन विसंगतियां दूर करने, रिक्त पद भरने
-चालकों को स्टैंड इंचार्ज पद पर पदोन्नति,
-कैशलेस मेडिकल सुविधा
-18 माह का डीए भुगतान
-पुरानी पेंशन की बहाली
-कौशल के तहत भर्ती कर्मचारियों की पुष्टि
-1992-2003 के बीच लगे चालक-परिचालकों की नियुक्ति तिथि से पुष्टि