{"_id":"691efb135310de91c60b4187","slug":"students-are-very-enthusiastic-about-mission-buniyaad-and-super-100-scheme-preparations-have-started-gurgaon-news-c-26-1-fbd1020-56187-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: मिशन बुनियाद और सुपर 100 योजना को लेकर छात्रों में खासा उत्साह, तैयारी शुरू की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: मिशन बुनियाद और सुपर 100 योजना को लेकर छात्रों में खासा उत्साह, तैयारी शुरू की
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। आईआईटी और नीट परीक्षा की तैयारी के लिए चलाई जा रही मिशन बुनियाद और सुपर-100 योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हो चुकी है। जिले के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों में इसको लेकर खासा उत्साह है। छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में 29 नवंबर को खंड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे।
इस जागरूकता अभियान के माध्यम से कक्षा आठवीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले छात्रों को मिशन बुनियाद व सुपर-100 के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला विज्ञान विशेषज्ञ श्रीकृष्ण ने बताया कि पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को पंजीकरण अनिवार्य है। विद्यार्थी www.registration.buniyaadhry.com पर जाकर स्वयं आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद के तहत नौंवी और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है। फिलहाल जिले में पांच बुनियाद केंद्र राजकीय स्कूलों संचालित हो रहे हैं।
मिशन बुनियाद शेड्यूल
पंजीकरण बंद 16 दिसंबर 2025
एडमिट कार्ड 17 दिसंबर 2025
प्रवेश परीक्षा लेवल एक 24 दिसंबर 2025
प्रवेश परीक्षा लेवल एक परिणाम 20 जनवरी 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल दो एडमिट कार्ड डाउनलोड 20 जनवरी 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल दो 30 जनवरी 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल दो परिणाम 25 फरवरी 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल तीन 03 अप्रैल 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल तीन परिणाम 05 मई 2026
काउंसलिंग एवं प्रवेश शुरू 07 मई 2026
कक्षाएं शुरू 15 मई 2026
सुपर-100 शेड्यूल
पंजीकरण बंद 09 फरवरी 2026
एडमिट कार्ड डाउनलोड 06 फरवरी 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल एक 11 फरवरी 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल एक परिणाम 15 मार्च 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल दो 02 अप्रैल 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल दो परिणाम 30 अप्रैल 2026
कक्षाएं शुरू 5 मई 2026
मैं सुपर-100 परीक्षा की तैयारी इस साल की शुरुआत से ही कर रही हूं। - नाजरीन
विज्ञान मेरा पसंदीदा विषय है। सुपर-100 के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। -बेबी
मैं बुनियाद की परीक्षा पास कर नीट की तैयारी करना चाहती हूं।- खनक
मैं बुनियाद परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। मेरा लक्ष्य पास होना है। - राधा
Trending Videos
फरीदाबाद। आईआईटी और नीट परीक्षा की तैयारी के लिए चलाई जा रही मिशन बुनियाद और सुपर-100 योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हो चुकी है। जिले के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों में इसको लेकर खासा उत्साह है। छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में 29 नवंबर को खंड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे।
इस जागरूकता अभियान के माध्यम से कक्षा आठवीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले छात्रों को मिशन बुनियाद व सुपर-100 के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला विज्ञान विशेषज्ञ श्रीकृष्ण ने बताया कि पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को पंजीकरण अनिवार्य है। विद्यार्थी www.registration.buniyaadhry.com पर जाकर स्वयं आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद के तहत नौंवी और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है। फिलहाल जिले में पांच बुनियाद केंद्र राजकीय स्कूलों संचालित हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिशन बुनियाद शेड्यूल
पंजीकरण बंद 16 दिसंबर 2025
एडमिट कार्ड 17 दिसंबर 2025
प्रवेश परीक्षा लेवल एक 24 दिसंबर 2025
प्रवेश परीक्षा लेवल एक परिणाम 20 जनवरी 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल दो एडमिट कार्ड डाउनलोड 20 जनवरी 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल दो 30 जनवरी 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल दो परिणाम 25 फरवरी 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल तीन 03 अप्रैल 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल तीन परिणाम 05 मई 2026
काउंसलिंग एवं प्रवेश शुरू 07 मई 2026
कक्षाएं शुरू 15 मई 2026
सुपर-100 शेड्यूल
पंजीकरण बंद 09 फरवरी 2026
एडमिट कार्ड डाउनलोड 06 फरवरी 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल एक 11 फरवरी 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल एक परिणाम 15 मार्च 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल दो 02 अप्रैल 2026
प्रवेश परीक्षा लेवल दो परिणाम 30 अप्रैल 2026
कक्षाएं शुरू 5 मई 2026
मैं सुपर-100 परीक्षा की तैयारी इस साल की शुरुआत से ही कर रही हूं। - नाजरीन
विज्ञान मेरा पसंदीदा विषय है। सुपर-100 के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। -बेबी
मैं बुनियाद की परीक्षा पास कर नीट की तैयारी करना चाहती हूं।- खनक
मैं बुनियाद परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। मेरा लक्ष्य पास होना है। - राधा