{"_id":"691efa2202bdf72221090c9e","slug":"accidents-occur-due-to-potholes-and-waterlogging-on-the-hirapur-mohna-road-gurgaon-news-c-26-1-fbd1020-56186-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: हीरापुर-मोहना मार्ग पर गड्ढे और जलभराव से हो रहीं दुर्घटनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: हीरापुर-मोहना मार्ग पर गड्ढे और जलभराव से हो रहीं दुर्घटनाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण बोले- जल्द स्थायी समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन
संवाद न्यूज एजेंसी
छांयसा। हीरापुर से मोहना जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलभराव है। सड़क भी टूटी हुई है। यहां से गुजरने वालों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि लगभग 500 मीटर तक जलभराव और टूट चुकी सड़क वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए लगातार परेशानी पैदा कर रहा है। यह स्थिति लंबे समय से है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हादसे का खतरा रहता है। कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने कुछ समय पहले इस मार्ग पर नाला निर्माण की कवायद शुरू की थी ताकि जलभराव का स्थायी समाधान हो सके। नाला न बनने से पानी अब भी सड़क पर ही जमा हो रहा है और विभागीय धन भी वापस लौट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हीरापुर–मोहना मार्ग पर रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना रहता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि कमल कौशिक का कहना है कि बाहर रहने वाले कुछ लोग अपने घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर छोड़ देते हैं। इससे सड़क साल भर पानी में डूबी रहती है। लिहाजा पूरी तरह टूट चुकी है। कई जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं जिनका अंदाजा चलते समय लगाना मुश्किल होता है। इस वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद अधिकारी समाधान नहीं कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते नाला निर्माण पूरा कर दिया जाता तो आज सड़क की यह हालत नहीं होती। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्थायी नाला बनाया जाए, टूटी सड़क का पुनर्निर्माण किया जाए और पानी छोड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
छांयसा। हीरापुर से मोहना जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलभराव है। सड़क भी टूटी हुई है। यहां से गुजरने वालों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि लगभग 500 मीटर तक जलभराव और टूट चुकी सड़क वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए लगातार परेशानी पैदा कर रहा है। यह स्थिति लंबे समय से है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हादसे का खतरा रहता है। कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने कुछ समय पहले इस मार्ग पर नाला निर्माण की कवायद शुरू की थी ताकि जलभराव का स्थायी समाधान हो सके। नाला न बनने से पानी अब भी सड़क पर ही जमा हो रहा है और विभागीय धन भी वापस लौट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हीरापुर–मोहना मार्ग पर रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना रहता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के सरपंच प्रतिनिधि कमल कौशिक का कहना है कि बाहर रहने वाले कुछ लोग अपने घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर छोड़ देते हैं। इससे सड़क साल भर पानी में डूबी रहती है। लिहाजा पूरी तरह टूट चुकी है। कई जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं जिनका अंदाजा चलते समय लगाना मुश्किल होता है। इस वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद अधिकारी समाधान नहीं कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते नाला निर्माण पूरा कर दिया जाता तो आज सड़क की यह हालत नहीं होती। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्थायी नाला बनाया जाए, टूटी सड़क का पुनर्निर्माण किया जाए और पानी छोड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।