{"_id":"692d7a8d2e00b507df002547","slug":"fireing-gurgaon-news-c-25-1-mwt1001-108045-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: ऑफिस पर फायरिंग मामले में तीन महीने बाद दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: ऑफिस पर फायरिंग मामले में तीन महीने बाद दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
तावडू। सदर थाना क्षेत्र के राठीवास गांव में आपसी विवाद के चलते एक युवक के ऑफिस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना 24 अगस्त 2025 की रात की है, लेकिन मामले में कार्रवाई लगभग तीन महीने बाद 30 नवंबर को की गई।
पीड़ित महेश निवासी राठीवास के अनुसार ने धर्मेंद्र पुत्र सतपाल और ओमपाल पुत्र माधो सिंह लगातार उन्हें फोन पर गाली‐गलौच कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दो–तीन दिन पहले धर्मेंद्र ने उनके साथ झगड़ा भी किया और जान से मारने की धमकी दी। महेश का दावा है कि 24 अगस्त को रात करीब 10:31 बजे एक कार उनके कार्यालय रंगाला–राठीवास रोड पर पहुंची, जिसमें बैठे एक व्यक्ति ने गाड़ी से बाहर निकले बिना दो बार गोली चलाई। इससे ऑफिस का शीशा टूट गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें धर्मेंद्र और ओमपाल पर शक है कि उन्होंने ही किसी व्यक्ति से फायरिंग करवाकर उनकी जान लेने की कोशिश की। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज होने की बात कही गई। 25 अगस्त को महेश ने चौकी खोरी कला में शिकायत दर्ज कराई। तावडू सदर थाना प्रभारी शीशराम का कहना है कि पुलिस मामले में जांच कर रही थी, प्राथमिक जांच में ऑफिस पर फायरिंग की की पुष्टि हुई है, जिसका आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
तावडू। सदर थाना क्षेत्र के राठीवास गांव में आपसी विवाद के चलते एक युवक के ऑफिस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना 24 अगस्त 2025 की रात की है, लेकिन मामले में कार्रवाई लगभग तीन महीने बाद 30 नवंबर को की गई।
पीड़ित महेश निवासी राठीवास के अनुसार ने धर्मेंद्र पुत्र सतपाल और ओमपाल पुत्र माधो सिंह लगातार उन्हें फोन पर गाली‐गलौच कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दो–तीन दिन पहले धर्मेंद्र ने उनके साथ झगड़ा भी किया और जान से मारने की धमकी दी। महेश का दावा है कि 24 अगस्त को रात करीब 10:31 बजे एक कार उनके कार्यालय रंगाला–राठीवास रोड पर पहुंची, जिसमें बैठे एक व्यक्ति ने गाड़ी से बाहर निकले बिना दो बार गोली चलाई। इससे ऑफिस का शीशा टूट गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें धर्मेंद्र और ओमपाल पर शक है कि उन्होंने ही किसी व्यक्ति से फायरिंग करवाकर उनकी जान लेने की कोशिश की। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज होने की बात कही गई। 25 अगस्त को महेश ने चौकी खोरी कला में शिकायत दर्ज कराई। तावडू सदर थाना प्रभारी शीशराम का कहना है कि पुलिस मामले में जांच कर रही थी, प्राथमिक जांच में ऑफिस पर फायरिंग की की पुष्टि हुई है, जिसका आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।