{"_id":"692d794c4c4ca96e510c4108","slug":"painting-exhibition-becomes-the-center-of-attraction-in-geeta-mahotsav-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73466-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: गीता महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बन रही पेंटिंग प्रदर्शनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: गीता महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बन रही पेंटिंग प्रदर्शनी
विज्ञापन
विज्ञापन
नए पुराने कलाकारों को मंच देकर शहर में कला-संस्कृति के लिए अनुकूल माहौल बना रहा कलाग्राम
पूनम
गुुरुग्राम। सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन में कलाग्राम की ओर से लगाई पेंटिंग प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। प्रदर्शनी में एक ओर लोग उपायुक्त की परिकल्पना कला ग्राम के माध्यम से संगीत, थियेटर, नृत्य आदि की जानकारी ले रहे हैं तो दूसरी ओर 12 कलाकारों की विभिन्न शैली की पेंटिंग भी देख रहे हैं। कला ग्राम की निदेशक शिखा गुप्ता ने बताया कि कला ग्राम एक एनजीओ है मगर इसे जिला प्रशासन और नगर निगम का संरक्षण है। इसका उद्देश्य लोक संगीत, नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, पेंटिंग, मूर्तिकला आदि कला की हर विधा को प्रोत्साहित करना है।
प्रदर्शनी में सारिका गर्ग, मोनिका गोयल, सोनिया वर्मा, तुहीन भट्टाचार्य, अजय दुआ, आशीष महाकुर, देव राम प्रसाद, सुजाता मिग, पूनम यादव, कावेरी राज और संगीता राज की बनाई पेंटिंग प्रदर्शित की गई हैं। पेंटिंग प्रदर्शन की क्यूरेटर और कलाकार संगीता राज की कृष्ण और श्रीराम की मिनिएचर पेंटिंग लोग पसंद कर रहे हैं। संगीता राज ने बताया कि पेंटिंग कला से आर्ट थेरेपी का भी एक प्रयोग भी उन्होंने किया है। रंगों का प्रयोग और पेंटिंग खास तौर पर बच्चों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं गुस्सा, घबराहट आदि पर नियंत्रण करने में सक्षम है। आर्ट थेरेपी कुछ शारीरिक बीमारियों में भी कारगर है।
कैंसर से जूझ रहीं मोनिका कर रहीं पीड़ितों की मदद
पेंटिंग कलाकार मोनिका गोयल की पेंटिंग मीरा और मधुबनी पेंटिंग दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मोनिका गोयल खुद ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें चौथे चरण का कैंसर है, हर महीने वे थेरेपी के लिए जाती हैं। बाकी समय में वे पेंटिंग करती हैं, जिससे उन्हें बीमारी से लड़ने का मनोबल मजबूत होता है। पेंटिंग प्रदर्शनियों में बेची गई पेंटिंग से प्राप्त राशि को वो कैंसर पीड़ितों की मदद करने वाली संस्था को दे देती हैं, जिससे कोई पैसों के कारण कोई इलाज से वंचित न रह जाए।
Trending Videos
पूनम
गुुरुग्राम। सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन में कलाग्राम की ओर से लगाई पेंटिंग प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। प्रदर्शनी में एक ओर लोग उपायुक्त की परिकल्पना कला ग्राम के माध्यम से संगीत, थियेटर, नृत्य आदि की जानकारी ले रहे हैं तो दूसरी ओर 12 कलाकारों की विभिन्न शैली की पेंटिंग भी देख रहे हैं। कला ग्राम की निदेशक शिखा गुप्ता ने बताया कि कला ग्राम एक एनजीओ है मगर इसे जिला प्रशासन और नगर निगम का संरक्षण है। इसका उद्देश्य लोक संगीत, नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, पेंटिंग, मूर्तिकला आदि कला की हर विधा को प्रोत्साहित करना है।
प्रदर्शनी में सारिका गर्ग, मोनिका गोयल, सोनिया वर्मा, तुहीन भट्टाचार्य, अजय दुआ, आशीष महाकुर, देव राम प्रसाद, सुजाता मिग, पूनम यादव, कावेरी राज और संगीता राज की बनाई पेंटिंग प्रदर्शित की गई हैं। पेंटिंग प्रदर्शन की क्यूरेटर और कलाकार संगीता राज की कृष्ण और श्रीराम की मिनिएचर पेंटिंग लोग पसंद कर रहे हैं। संगीता राज ने बताया कि पेंटिंग कला से आर्ट थेरेपी का भी एक प्रयोग भी उन्होंने किया है। रंगों का प्रयोग और पेंटिंग खास तौर पर बच्चों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं गुस्सा, घबराहट आदि पर नियंत्रण करने में सक्षम है। आर्ट थेरेपी कुछ शारीरिक बीमारियों में भी कारगर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैंसर से जूझ रहीं मोनिका कर रहीं पीड़ितों की मदद
पेंटिंग कलाकार मोनिका गोयल की पेंटिंग मीरा और मधुबनी पेंटिंग दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मोनिका गोयल खुद ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें चौथे चरण का कैंसर है, हर महीने वे थेरेपी के लिए जाती हैं। बाकी समय में वे पेंटिंग करती हैं, जिससे उन्हें बीमारी से लड़ने का मनोबल मजबूत होता है। पेंटिंग प्रदर्शनियों में बेची गई पेंटिंग से प्राप्त राशि को वो कैंसर पीड़ितों की मदद करने वाली संस्था को दे देती हैं, जिससे कोई पैसों के कारण कोई इलाज से वंचित न रह जाए।