Gurugram: पार्षद की बेटी ने जबरन शादी कराने का आरोप लगाया, माता-पिता के खिलाफ FIR दर्ज; CM से की शिकायत
पार्षद की बेटी की शादी बृहस्पतिवार (4 दिसंबर) को होनी थी। शादी से एक दिन पहले ही युवती ने हरियाणा के मुख्यमंत्री, नायब सिंह सैनी, गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त और महिला आयोग को मेल भेजकर घर में बंधक बनाने और जबरन शादी कराए जाने के बारे में जानकारी दी।
विस्तार
गुरुग्राम सेक्टर-9 निवासी एक युवती ने अपने माता-पिता के खिलाफ जबरन शादी कराने के आरोप लगाते हुए सेक्टर-9 थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवती ने हरियाणा के मुख्यमंत्री, गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त और महिला आयोग को ईमेल से शिकायत भेजी है। इस मामले की जानकारी मिलते ही सेक्टर-9 थाने की पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए शादी से एक दिन पहले ही शिकायतकर्ता युवती को उसके घर से लाकर सेफ हाऊस भेज दिया है।
इलाके में रहने वाले पार्षद की बेटी की शादी बृहस्पतिवार (4 दिसंबर) को होनी थी। शादी से एक दिन पहले ही युवती ने हरियाणा के मुख्यमंत्री, नायब सिंह सैनी, गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त और महिला आयोग को मेल भेजकर घर में बंधक बनाने और जबरन शादी कराए जाने के बारे में जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते ही सेक्टर-9 थाने की पुलिस युवती के पास पहुंची। पूछताछ के बाद उसे सेफ हाउस भेज दिया।
लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह शादी नहीं करना चाहती है। इसके बारे में उसने माता-पिता को बता दिया था, लेकिन उन्होंने जबरन उसकी शादी तय कर दी। जब उसने विरोध किया तो परिवार वालों ने उसे कई दिनों से घर में कैद कर रखा और उसका मोबाइल भी छीन लिया। 4 दिसंबर को जबरदस्ती शादी कराने की तैयारी की जा रही थी।
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके माता-पिता उसे कमरे बाहर नहीं निकलने देते। उसे अपने घरवालों से जान का खतरा है। उसने किसी तरह मुख्यमंत्री, पुलिस व महिला आयोग को ईमेल पर शिकायत भेजी। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने एमबीए, बी.एड और एम.एड की पढ़ाई कर रखी है। उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराई जा रही है। वह अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है। उसने अपनी मर्जी से लीगल एडवाइजर के सामने पुलिस को अपनी शिकायत दी है।
घर में बंधक बनाई गई युवती को उसके घर से लाकर सेफ हाऊस में रखा गया है। युवती ने माता-पिता के खिलाफ शिकायत दी है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। -संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता