{"_id":"6931df5a8bc1161617097893","slug":"the-problem-of-waterlogging-on-the-road-will-be-resolved-gurgaon-news-c-25-1-mwt1001-108116-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सड़क पर जलभराव की समस्या सेे मिलेगी निजात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सड़क पर जलभराव की समस्या सेे मिलेगी निजात
विज्ञापन
विज्ञापन
20 लाख रुपये की राशि खर्च कर डाली जा रही सीवर लाइन
संवाद न्यूज एजेंसी
पिनगवां। कस्बा पिनगवां को अब लंबे समय बाद सड़क पर जलभराव की समस्या से निजात मिलने जा रही है। इस समस्या को खत्म करने के लिए जिला परिषद कोटे से 20 लाख रुपये की राशि खर्च कर सीवर लाइन डाली जा रही है।
डेढ़ किलोमीटर लंबी सीवर लाइन से कस्बे के गंदे पानी को खंड कार्यालय के पास स्थित तालाब में डाला जाएगा। इस समस्या के समाधान से जहां कस्बे की करीब 30 हजार की आबादी को जलभराव से निजात मिलेगी वहीं कस्बे में आने जाने वाले लोगों को भी सड़क पर जमा गंदे पानी से छुटकारा मिलेगा। जिला परिषद द्वारा इस योजना पर काम शुरू करा दिया गया है। लगभग आधा पूरा भी हो गया है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा।
बतादें कि पिछले लंबे समय से पिनगवां कस्बे में नगीना-होडल मार्ग पर नाले ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। बरसात के दिनों में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। लोगों की मांग पर जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद ने 20 लाख रुपये की राशि मंजूर करा सीवर लाइन का काम शुरू करा दिया है। कस्बे में सीवर लाइन की कमी कई वर्षों से खल रही थी। कस्बावासी शमीम अहमद, फैजान, आजम खान, मुबीन खान, मोहम्मद इस्लाम, ऋषि पंडित, रफीक खान, आरिफ खान, हिदायत खान, कासिम खान ने बताया कि समय पर नालों की सफाई नहीं होने के कारण नाले आगे से रुके हुए हैं।
वर्जन
गंदा पानी सड़क पर जमा होने के कारण लोगों को निकलने में परेशानी होती है। यह समस्या बरसात के मौसम में और अधिक बढ़ जाती है। -रफीक खान
समय पर नालों की सफाई नहीं होने के कारण नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं और सड़कों पर गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है। - ऋषि पंडित
सीवर लाइन से कस्बे में सड़क पर जमा होने वाले गंदे पानी से निजात मिलेगी। कार्य प्रगति पर है। उम्मीद है कि इस समस्या से जल्द निजात मिलेगी। - आरिफ खान
सीवर लाइन का कार्य प्रगति पर है। लगभग आधा कार्य पूरा हो गया है बाकी काम भी जल्द पूरा हो जाएगा। -जान मोहम्मद, जिला प्रमुख नूंह
फोटो: नगीना-होडल मार्ग पर सीवर लाइन कार्य करते हुए मजदूर।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पिनगवां। कस्बा पिनगवां को अब लंबे समय बाद सड़क पर जलभराव की समस्या से निजात मिलने जा रही है। इस समस्या को खत्म करने के लिए जिला परिषद कोटे से 20 लाख रुपये की राशि खर्च कर सीवर लाइन डाली जा रही है।
डेढ़ किलोमीटर लंबी सीवर लाइन से कस्बे के गंदे पानी को खंड कार्यालय के पास स्थित तालाब में डाला जाएगा। इस समस्या के समाधान से जहां कस्बे की करीब 30 हजार की आबादी को जलभराव से निजात मिलेगी वहीं कस्बे में आने जाने वाले लोगों को भी सड़क पर जमा गंदे पानी से छुटकारा मिलेगा। जिला परिषद द्वारा इस योजना पर काम शुरू करा दिया गया है। लगभग आधा पूरा भी हो गया है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बतादें कि पिछले लंबे समय से पिनगवां कस्बे में नगीना-होडल मार्ग पर नाले ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। बरसात के दिनों में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। लोगों की मांग पर जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद ने 20 लाख रुपये की राशि मंजूर करा सीवर लाइन का काम शुरू करा दिया है। कस्बे में सीवर लाइन की कमी कई वर्षों से खल रही थी। कस्बावासी शमीम अहमद, फैजान, आजम खान, मुबीन खान, मोहम्मद इस्लाम, ऋषि पंडित, रफीक खान, आरिफ खान, हिदायत खान, कासिम खान ने बताया कि समय पर नालों की सफाई नहीं होने के कारण नाले आगे से रुके हुए हैं।
वर्जन
गंदा पानी सड़क पर जमा होने के कारण लोगों को निकलने में परेशानी होती है। यह समस्या बरसात के मौसम में और अधिक बढ़ जाती है। -रफीक खान
समय पर नालों की सफाई नहीं होने के कारण नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं और सड़कों पर गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है। - ऋषि पंडित
सीवर लाइन से कस्बे में सड़क पर जमा होने वाले गंदे पानी से निजात मिलेगी। कार्य प्रगति पर है। उम्मीद है कि इस समस्या से जल्द निजात मिलेगी। - आरिफ खान
सीवर लाइन का कार्य प्रगति पर है। लगभग आधा कार्य पूरा हो गया है बाकी काम भी जल्द पूरा हो जाएगा। -जान मोहम्मद, जिला प्रमुख नूंह
फोटो: नगीना-होडल मार्ग पर सीवर लाइन कार्य करते हुए मजदूर।