Gurugram: तेज रफ्तार बस ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, ड्राइवर की मोके पर मौत, 15 से ज्यादा यात्री घायल
पुलिस के अनुसार ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे बस ट्रक से जा टकराई। करीब 30 यात्रियों को लेकर बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी तभी रास्ते में यह हादसा हुआ। पुलिस ने दमकल की टीम के साथ घायलों को बचाया और दोनों वाहनों के बीच फंसे बस चालक को बाहर निकाला।

विस्तार
दिल्ली- जयपुर राजमार्ग पर गुरुवार तड़के हुए एक हादसे में एक बस चालक की मौत हो गई और 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान रोडवेज से जुड़ी निजी बस ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे बिनोला गांव के पास पीछे से एक ट्रक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि बस चालक प्रवीण (25) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि ट्रक चालक भागने में सफल रहा।

पुलिस के अनुसार ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे बस ट्रक से जा टकराई। करीब 30 यात्रियों को लेकर बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी तभी रास्ते में यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि बिलासपुर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने दमकल की टीम के साथ घायलों को बचाया और दोनों वाहनों के बीच फंसे बस चालक को बाहर निकाला। घायलों में से चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं।
बस कंडक्टर की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ बिलासपुर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएचओ ने कहा कि मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।