{"_id":"686c102a848e9205a50b14b6","slug":"newborn-dies-in-civil-hospital-family-members-create-ruckus-gurgaon-news-c-24-1-knl1001-61695-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: नागरिक अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: नागरिक अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा
विज्ञापन

- परिजनों का एनआईसीयू विंग के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में गायनी वार्ड में डिलीवरी के कुछ घंटों बाद ही एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने एनआईसीयू विंग के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। दौलताबाद गांव निवासी बलवंत कुमार की 32 वर्षीय पत्नी शर्मिला को प्रसव के लिए रविवार शाम नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शाम करीब चार बजे उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया था। बलवंत ने बताया कि बच्चा को टीका लगाने के कुछ समय बाद बुखार आ गया। वह स्तनपान नहीं कर पा रहा था और दर्द के कारण लगातार रो रहा था। रात करीब 12 बजे उन्होंने स्टाफ को बच्चे की बिगड़ती हालत के बारे में बताया लेकिन स्टाफ ने उन्हें चम्मच से दूध पिलाने की सलाह दी। इसके बावजूद बच्चे की तबीयत में सुधार नहीं दिखाई दिया। सुबह करीब पांच बजे नवजात ने हरकत करनी बंद कर दी।
परिजनों ने इसकी सूचना डॉक्टर को दी लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है। चाइल्ड डेथ रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बच्चे की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। चाइल्ड डेथ रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत का कारण पता चल पाएगा। अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -डाॅ. लोकवीर सिंह, पीएमओ, नागरिक अस्पताल, सेक्टर-10
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में गायनी वार्ड में डिलीवरी के कुछ घंटों बाद ही एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने एनआईसीयू विंग के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। दौलताबाद गांव निवासी बलवंत कुमार की 32 वर्षीय पत्नी शर्मिला को प्रसव के लिए रविवार शाम नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शाम करीब चार बजे उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया था। बलवंत ने बताया कि बच्चा को टीका लगाने के कुछ समय बाद बुखार आ गया। वह स्तनपान नहीं कर पा रहा था और दर्द के कारण लगातार रो रहा था। रात करीब 12 बजे उन्होंने स्टाफ को बच्चे की बिगड़ती हालत के बारे में बताया लेकिन स्टाफ ने उन्हें चम्मच से दूध पिलाने की सलाह दी। इसके बावजूद बच्चे की तबीयत में सुधार नहीं दिखाई दिया। सुबह करीब पांच बजे नवजात ने हरकत करनी बंद कर दी।
परिजनों ने इसकी सूचना डॉक्टर को दी लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है। चाइल्ड डेथ रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चे की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। चाइल्ड डेथ रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत का कारण पता चल पाएगा। अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -डाॅ. लोकवीर सिंह, पीएमओ, नागरिक अस्पताल, सेक्टर-10