{"_id":"697a06f63d36c2e6ba04f091","slug":"pooja-won-gold-in-the-100m-race-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78288-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: 100 मीटर दौड़ में पूजा ने जीता सोना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: 100 मीटर दौड़ में पूजा ने जीता सोना
विज्ञापन
विज्ञापन
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
पटौदी। महिला एवं बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में पटौदी के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को आयोजन किया गया। इस मौके पर खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में 100, 300, 400 मीटर की दौड़, पांच किलोमीटर की साइकिल रेस, म्यूजिकल चेयर, डिस्कस थ्रो जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चौहान व महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवीनलता ने खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 400 महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिला खेलकूद प्रतियोगिता के 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर पूजा निवासी ऊंचा माजरा, द्वितीय स्थान पर मधू निवासी कुंभावास, तृतीय स्थान पर मधू निवासी नूरपुर रहीं। 300 मीटर की दौड में प्रथम स्थान पर भारती निवासी लोकरी, द्वितीय स्थान पर अंजली निवासी ऊंचा माजरा और तृतीय स्थान पर अंशु निवासी लांगडा रहीं। 400 मीटर की दौड़ में प्रिया निवासी मऊ रहीं, द्वितीय स्थान पर मोनिका निवासी हालियाकी और तृतीय स्थान पर निर्जरा निवासी मऊ रहीं। पांच किलोमीटर साइकिल रेस में प्रथम स्थान पर अन्नी निवासी हेडाहेडी, द्वितीय स्थान पर पायल निवासी रामपुर और तृतीय स्थान पर करिश्मा निवासी पलासोली रही।
म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान पर रींकू निवासी नानूकलां, द्वितीय स्थान पर प्रियंका निवासी मंदपुरा और तृतीय स्थान पर रमा निवासी लोकरी रहीं। डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पर सीमा निवासी बासपदमका, द्वितीय स्थान पर अनीता निवासी मिर्जापुर और तृतीय स्थान पर शोभा निवासी ऊंचा माजरा रहीं। वहीं, खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 2100 रुपये, द्वितीय विजेता को 1100 रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाले विजेता को 750 रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर शिल्पा, डीपी लालसिंह, डीपी बलराम,जोगिन्द्र सिंह,डीपी मनीषा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पटौदी। महिला एवं बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में पटौदी के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को आयोजन किया गया। इस मौके पर खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में 100, 300, 400 मीटर की दौड़, पांच किलोमीटर की साइकिल रेस, म्यूजिकल चेयर, डिस्कस थ्रो जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चौहान व महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवीनलता ने खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 400 महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिला खेलकूद प्रतियोगिता के 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर पूजा निवासी ऊंचा माजरा, द्वितीय स्थान पर मधू निवासी कुंभावास, तृतीय स्थान पर मधू निवासी नूरपुर रहीं। 300 मीटर की दौड में प्रथम स्थान पर भारती निवासी लोकरी, द्वितीय स्थान पर अंजली निवासी ऊंचा माजरा और तृतीय स्थान पर अंशु निवासी लांगडा रहीं। 400 मीटर की दौड़ में प्रिया निवासी मऊ रहीं, द्वितीय स्थान पर मोनिका निवासी हालियाकी और तृतीय स्थान पर निर्जरा निवासी मऊ रहीं। पांच किलोमीटर साइकिल रेस में प्रथम स्थान पर अन्नी निवासी हेडाहेडी, द्वितीय स्थान पर पायल निवासी रामपुर और तृतीय स्थान पर करिश्मा निवासी पलासोली रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान पर रींकू निवासी नानूकलां, द्वितीय स्थान पर प्रियंका निवासी मंदपुरा और तृतीय स्थान पर रमा निवासी लोकरी रहीं। डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पर सीमा निवासी बासपदमका, द्वितीय स्थान पर अनीता निवासी मिर्जापुर और तृतीय स्थान पर शोभा निवासी ऊंचा माजरा रहीं। वहीं, खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 2100 रुपये, द्वितीय विजेता को 1100 रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाले विजेता को 750 रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर शिल्पा, डीपी लालसिंह, डीपी बलराम,जोगिन्द्र सिंह,डीपी मनीषा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन