{"_id":"68c8600e17a108f4e0091d24","slug":"primary-teachers-associations-protest-against-tet-compulsion-gurgaon-news-c-26-1-fbd1020-51408-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: टीईटी अनिवार्यता के विरोध में प्राइमरी टीचर एसोसिएशन का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: टीईटी अनिवार्यता के विरोध में प्राइमरी टीचर एसोसिएशन का प्रदर्शन
विज्ञापन

विज्ञापन
जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर पीएम और सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन सोमवार से सड़कों पर उतर आया। जिला फरीदाबाद इकाई सहित पूरे प्रदेश में शिक्षकों ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे।शिक्षक नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को दो वर्ष के भीतर टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ऐसा न करने पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रावधान रखा गया है। कोर्ट ने केवल पांच वर्ष से कम सेवा वाले शिक्षकों को ही छूट दी थी। इससे पहले एनसीटीई की गाइडलाइन के मुताबिक वर्ष 2011 के बाद नियुक्त शिक्षकों पर ही यह नियम लागू था। प्रदेश अध्यक्ष हरिओम राठी ने कहा कि यह आंदोलन केवल आदेश के विरोध तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शिक्षकों की सेवा सुरक्षा, शिक्षा व्यवस्था की स्थिरता और न्यायिक स्पष्टता के लिए भी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मसले पर ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने नारेबाजी की और सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर राहत देने की मांग की।
प्रदर्शन में जिला सचिव रामेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह अधाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महाबीर भड़ाना, उपाध्यक्ष नीलम चौधरी, धर्मदत्त शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष परवेश भड़ाना, कल्पना, सचिव मधु माहेश्वरी, उपाध्यक्ष प्रवीण नागर, प्रेस सचिव भावना सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार को 23 अगस्त 2010 और 12 नवंबर 2014 के नोटिफिकेशन में संशोधन करना होगा।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन सोमवार से सड़कों पर उतर आया। जिला फरीदाबाद इकाई सहित पूरे प्रदेश में शिक्षकों ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे।शिक्षक नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को दो वर्ष के भीतर टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ऐसा न करने पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रावधान रखा गया है। कोर्ट ने केवल पांच वर्ष से कम सेवा वाले शिक्षकों को ही छूट दी थी। इससे पहले एनसीटीई की गाइडलाइन के मुताबिक वर्ष 2011 के बाद नियुक्त शिक्षकों पर ही यह नियम लागू था। प्रदेश अध्यक्ष हरिओम राठी ने कहा कि यह आंदोलन केवल आदेश के विरोध तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शिक्षकों की सेवा सुरक्षा, शिक्षा व्यवस्था की स्थिरता और न्यायिक स्पष्टता के लिए भी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मसले पर ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने नारेबाजी की और सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर राहत देने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शन में जिला सचिव रामेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह अधाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महाबीर भड़ाना, उपाध्यक्ष नीलम चौधरी, धर्मदत्त शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष परवेश भड़ाना, कल्पना, सचिव मधु माहेश्वरी, उपाध्यक्ष प्रवीण नागर, प्रेस सचिव भावना सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार को 23 अगस्त 2010 और 12 नवंबर 2014 के नोटिफिकेशन में संशोधन करना होगा।