{"_id":"692efc05910d3209fb04a379","slug":"study-tour-of-18-trainee-officers-under-special-foundation-course-concluded-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73570-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: विशेष फाउंडेशन कोर्स के तहत 18 प्रशिक्षु अधिकारियों का अध्ययन भ्रमण हुआ संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: विशेष फाउंडेशन कोर्स के तहत 18 प्रशिक्षु अधिकारियों का अध्ययन भ्रमण हुआ संपन्न
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशिक्षु अधिकारियों में आईपीएस, आईपी व टीएएफसी और आईएफसी रहे शामिल
गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षु अधिकारियों का किया मार्गदर्शन
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) की ओर से आयोजित आठ सप्ताह के विशेष फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत 18 अधिकारी प्रशिक्षुओं (आईपीएस, आईपी व टीएएफसी और आईएफसी) का अध्ययन भ्रमण मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में संपन्न हुआ। भ्रमण का उद्देश्य प्रशिक्षु अधिकारियों को वास्तविक पुलिस कार्य प्रणाली, आधुनिक कानून व्यवस्था तंत्र, साइबर सुरक्षा उपायों और महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न अभियानों की व्यावहारिक समझ प्रदान की गई।
हिपा द्वारा पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस दौरे में प्रशिक्षुओं को गुरुग्राम पुलिस की परिचालन प्रणाली से अवगत कराने हेतु एक विस्तृत प्रस्तुति शृंखला आयोजित की गई। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त संगीता कालिया और पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डाॅ. अर्पित जैन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने संबंधित कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया। यह अध्ययन भ्रमण प्रशिक्षु अधिकारियों को वास्तविक फील्ड अनुभव प्रदान करने और लोक प्रशासन में आवश्यक समन्वय, व्यावसायिकता, प्रतिक्रियात्मकता और नेतृत्व क्षमताओं को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
-- -- -
पुलिस अधिकारियों ने समझाई कार्य प्रणाली
प्रशिक्षु अधिकारियों को गुरुग्राम पुलिस के विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। इसमें पुलिस आयुक्त (पूर्व) गौरव ने गुरुग्राम पुलिस के प्रशासनिक ढांचे, ऑपरेशनल सिस्टम, सामुदायिक पुलिसिंग और आधुनिक तकनीकों के उपयोग क बारे में बताया। पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन ने शहर के यातायात नियंत्रण उपाय, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, दुर्घटना विश्लेषण और सड़क सुरक्षा अभियानों के बारे में जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) प्रियांशु दीवान ने साइबर अपराधों की बदलती प्रवृत्तियां, डिजिटल फ्रॉड, साइबर फॉरेंसिक प्रक्रिया व त्वरित कार्रवाई तंत्र के बारे में बताया।
-- --
कंट्रोल रूम और साइबर सेल के बारे में दी जानकारी
कंट्रोल रूम में प्रभारी उपनिरीक्षक नरेंद्र ने कॉल रिस्पॉन्स, फील्ड यूनिट डिस्पैच, तकनीकी सहायता प्रणाली और आपातकालीन प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एमईआरसी के प्रभारी उपनिरीक्षक विजय ने डायल 112 की कार्य प्रणाली, आपातकालीन प्रतिक्रिया समय, संसाधन तैनाती और एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की आधुनिक संरचना के बारे में बताया। साइबर सेल के प्रभारी पीएसआई पवन ने साइबर अपराध प्रिवेंशन स्ट्रैटेजीज, साइबर जागरूकता अभियान, केस स्टडीज, फ्रॉड डिटेक्शन टूल्स और नागरिकों को सुरक्षित रखने के उपायों पर व्यावहारिक जानकारी दी। वहीं, आईआरईएस डिजीटल मॉनिटरिंग के प्रभारी पीएसआई चेतन ने फॉरेंसिक एवं मॉनिटरिंग यूनिट का परिचालन, सीसीटीवी इंटिग्रेशन ने फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी और क्राइम एनालिटिक्स से जुड़े उपयोगी पहलू को सांझा किया।
-- --
महिला सुरक्षा व अपराध रोकथाम पर जोर
भ्रमण के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों को महिला सुरक्षा को लेकर गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इनमें शस्त्र नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था, अपराध रोकथाम रणनीतियां, ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम, नागरिक सहभागिता कार्यक्रम आदि के बारे में बताया गया।
-- --
अनुभवी अधिकारियों के मार्गदर्शन से प्रशिक्षु अधिकारियों को आधुनिक पुलिसिंग मॉडल की समझ मिली। यह प्रयास प्रदेश में गुड गवर्नेंस की अवधारणा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। - विकास अरोड़ा, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम।
Trending Videos
गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षु अधिकारियों का किया मार्गदर्शन
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) की ओर से आयोजित आठ सप्ताह के विशेष फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत 18 अधिकारी प्रशिक्षुओं (आईपीएस, आईपी व टीएएफसी और आईएफसी) का अध्ययन भ्रमण मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में संपन्न हुआ। भ्रमण का उद्देश्य प्रशिक्षु अधिकारियों को वास्तविक पुलिस कार्य प्रणाली, आधुनिक कानून व्यवस्था तंत्र, साइबर सुरक्षा उपायों और महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न अभियानों की व्यावहारिक समझ प्रदान की गई।
हिपा द्वारा पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस दौरे में प्रशिक्षुओं को गुरुग्राम पुलिस की परिचालन प्रणाली से अवगत कराने हेतु एक विस्तृत प्रस्तुति शृंखला आयोजित की गई। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त संगीता कालिया और पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डाॅ. अर्पित जैन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने संबंधित कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया। यह अध्ययन भ्रमण प्रशिक्षु अधिकारियों को वास्तविक फील्ड अनुभव प्रदान करने और लोक प्रशासन में आवश्यक समन्वय, व्यावसायिकता, प्रतिक्रियात्मकता और नेतृत्व क्षमताओं को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों ने समझाई कार्य प्रणाली
प्रशिक्षु अधिकारियों को गुरुग्राम पुलिस के विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। इसमें पुलिस आयुक्त (पूर्व) गौरव ने गुरुग्राम पुलिस के प्रशासनिक ढांचे, ऑपरेशनल सिस्टम, सामुदायिक पुलिसिंग और आधुनिक तकनीकों के उपयोग क बारे में बताया। पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन ने शहर के यातायात नियंत्रण उपाय, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, दुर्घटना विश्लेषण और सड़क सुरक्षा अभियानों के बारे में जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) प्रियांशु दीवान ने साइबर अपराधों की बदलती प्रवृत्तियां, डिजिटल फ्रॉड, साइबर फॉरेंसिक प्रक्रिया व त्वरित कार्रवाई तंत्र के बारे में बताया।
कंट्रोल रूम और साइबर सेल के बारे में दी जानकारी
कंट्रोल रूम में प्रभारी उपनिरीक्षक नरेंद्र ने कॉल रिस्पॉन्स, फील्ड यूनिट डिस्पैच, तकनीकी सहायता प्रणाली और आपातकालीन प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एमईआरसी के प्रभारी उपनिरीक्षक विजय ने डायल 112 की कार्य प्रणाली, आपातकालीन प्रतिक्रिया समय, संसाधन तैनाती और एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की आधुनिक संरचना के बारे में बताया। साइबर सेल के प्रभारी पीएसआई पवन ने साइबर अपराध प्रिवेंशन स्ट्रैटेजीज, साइबर जागरूकता अभियान, केस स्टडीज, फ्रॉड डिटेक्शन टूल्स और नागरिकों को सुरक्षित रखने के उपायों पर व्यावहारिक जानकारी दी। वहीं, आईआरईएस डिजीटल मॉनिटरिंग के प्रभारी पीएसआई चेतन ने फॉरेंसिक एवं मॉनिटरिंग यूनिट का परिचालन, सीसीटीवी इंटिग्रेशन ने फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी और क्राइम एनालिटिक्स से जुड़े उपयोगी पहलू को सांझा किया।
महिला सुरक्षा व अपराध रोकथाम पर जोर
भ्रमण के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों को महिला सुरक्षा को लेकर गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इनमें शस्त्र नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था, अपराध रोकथाम रणनीतियां, ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम, नागरिक सहभागिता कार्यक्रम आदि के बारे में बताया गया।
अनुभवी अधिकारियों के मार्गदर्शन से प्रशिक्षु अधिकारियों को आधुनिक पुलिसिंग मॉडल की समझ मिली। यह प्रयास प्रदेश में गुड गवर्नेंस की अवधारणा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। - विकास अरोड़ा, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम।