{"_id":"68c6bfc735401d3e3401d67d","slug":"tanishk-dhama-won-gold-in-sub-junior-kurash-championship-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-67239-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: तनीष्क धामा ने सब-जूनियर कुराश चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: तनीष्क धामा ने सब-जूनियर कुराश चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
विज्ञापन

विज्ञापन
उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक भी अपने नाम किया
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। जिले के अजीत स्टेडियम में अभ्यास करने वाले तनीष्क धामा ने कुराश खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। तनीष्क ने हाल ही में आयोजित सब-जूनियर कुराश स्टेट चैंपियनशिप 2025 में शानदार खेल दिखाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राज्य स्तर की इस बड़ी सफलता के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सब-जुनियर कुराश नेशनल चैंपियनशिप 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया। वहां पर उन्होंने कांस्य पदक जीतकर पूरे देशभर में अपनी छाप छोड़ी।
उनके कोच सुचिका हुड्डा का कहना है कि तनीष्क बेहद मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी है। उनका जज्बा उन्हें भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी सफलता दिलाएगा। तनीष्क की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खेल जगत के साथ-साथ गुरुग्राम के स्थानीय खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है। उनके परिवार ने भी इस जीत पर गर्व जताते हुए कहा कि हमारे बेटे की मेहनत और संघर्ष का फल आज सबके सामने है। यह उपलब्धि न सिर्फ हमारे परिवार के लिए, बल्कि गुरुग्राम और प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। जिले के अजीत स्टेडियम में अभ्यास करने वाले तनीष्क धामा ने कुराश खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। तनीष्क ने हाल ही में आयोजित सब-जूनियर कुराश स्टेट चैंपियनशिप 2025 में शानदार खेल दिखाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राज्य स्तर की इस बड़ी सफलता के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सब-जुनियर कुराश नेशनल चैंपियनशिप 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया। वहां पर उन्होंने कांस्य पदक जीतकर पूरे देशभर में अपनी छाप छोड़ी।
उनके कोच सुचिका हुड्डा का कहना है कि तनीष्क बेहद मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी है। उनका जज्बा उन्हें भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी सफलता दिलाएगा। तनीष्क की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खेल जगत के साथ-साथ गुरुग्राम के स्थानीय खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है। उनके परिवार ने भी इस जीत पर गर्व जताते हुए कहा कि हमारे बेटे की मेहनत और संघर्ष का फल आज सबके सामने है। यह उपलब्धि न सिर्फ हमारे परिवार के लिए, बल्कि गुरुग्राम और प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है।
विज्ञापन
विज्ञापन