{"_id":"6972193c42fe095b8d069059","slug":"wife-arrested-in-case-of-death-of-retired-indian-navy-soldier-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77840-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: भारतीय नौसेना के सेवानिवृत जवान की मौत मामले पत्नी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: भारतीय नौसेना के सेवानिवृत जवान की मौत मामले पत्नी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
एक दिन के रिमांड पर लेकर मामले के बारे में की जा रही पूछताछ
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। नखडोला गांव में 18 जनवरी को भारतीय नौसेना के सेवानिवृत जवान सुनील के सीने में चाकू लगने से मौत मामले में पत्नी को 21 जनवरी को गिरफ्तार किया है। 22 जनवरी को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला की पहचान नखडोला गांव निवासी ममता (43) के रूप में हुई है।
21 जनवरी को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मृतक सुनील के चाचा ने खेड़कीदौला थाना में एक लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने सुनील की पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 105 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने सुनील (मृतक) की पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ में ममता ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को पति सुनील शराब के नशे घर आए थे। जब वह बाथरूम जा रहे थे तो उसका संतुलन बिगड़ गया। उसी समय वह हॉल में बैठकर सब्जी काट रही थीं। पति सुनील को गिरते हुए देखकर ममता उसे संभालने के लिए दौड़ी तो उसके हाथ में पकड़े चाकू से उसके पति सुनील के सीने में चोट लग गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। यह घटना अनजाने और बिना किसी आपराधिक इरादे के हुई।
-- --
आरोपी महिला ममता को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर भी सुनील की मौत मामले में छानबीन की जाएगी। - रणजीत, एसआई, जांच अधिकारी
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। नखडोला गांव में 18 जनवरी को भारतीय नौसेना के सेवानिवृत जवान सुनील के सीने में चाकू लगने से मौत मामले में पत्नी को 21 जनवरी को गिरफ्तार किया है। 22 जनवरी को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला की पहचान नखडोला गांव निवासी ममता (43) के रूप में हुई है।
21 जनवरी को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मृतक सुनील के चाचा ने खेड़कीदौला थाना में एक लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने सुनील की पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 105 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने सुनील (मृतक) की पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में ममता ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को पति सुनील शराब के नशे घर आए थे। जब वह बाथरूम जा रहे थे तो उसका संतुलन बिगड़ गया। उसी समय वह हॉल में बैठकर सब्जी काट रही थीं। पति सुनील को गिरते हुए देखकर ममता उसे संभालने के लिए दौड़ी तो उसके हाथ में पकड़े चाकू से उसके पति सुनील के सीने में चोट लग गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। यह घटना अनजाने और बिना किसी आपराधिक इरादे के हुई।
आरोपी महिला ममता को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर भी सुनील की मौत मामले में छानबीन की जाएगी। - रणजीत, एसआई, जांच अधिकारी