{"_id":"68c6c3be4c19f66da10e6edb","slug":"young-man-found-hanging-from-a-tree-in-industrial-area-deceased-not-identified-police-engaged-in-investigation-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurgaon: औद्योगिक क्षेत्र में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक, मृतक की नहीं हुई पहचान, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurgaon: औद्योगिक क्षेत्र में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक, मृतक की नहीं हुई पहचान, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 14 Sep 2025 07:02 PM IST
विज्ञापन
सार
गुरुग्राम के सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक युवक पेड़ पर लगे फंदे से लटका मिला। राहगीरों ने जब पेड़ पर फंदे से युवक का शव देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
गुरुग्राम के सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक युवक पेड़ पर लगे फंदे से लटका मिला। राहगीरों ने जब पेड़ पर फंदे से युवक का शव देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचा। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

Trending Videos
रविवार की दोपहर करीब 12 बजे एक राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी सेक्टर-37 के फेज-2 में बीकानेर चौक के पास पेड़ पर एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। युवक का शव औद्योगिक क्षेत्र में मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर अंदर मिला, जोकि एक कंपनी के पीछे चाहरदीवारी से बाहर पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के बारे में आसपास लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। मृतक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि घटना के बारे में कोई सुराग लग सके।
जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या करने का मामला लग रही है। अन्य बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।