{"_id":"5e4297338ebc3ee61568ea5b","slug":"hari-nagar-assembly-election-results-2020-tajinder-bagga-looses-to-aap-rajkumari","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरिनगर सीट से 20131 वोटों से हारे भाजपा के तजिंदर बग्गा, आप की राजकुमारी ढिल्लन जीतीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरिनगर सीट से 20131 वोटों से हारे भाजपा के तजिंदर बग्गा, आप की राजकुमारी ढिल्लन जीतीं
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Tue, 11 Feb 2020 05:29 PM IST
विज्ञापन
हरिनगर सीट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
भाजपा के तेज तर्रार उम्मीदवार तजिंदर बग्गा को हराकर आप की राजकुमारी ढिल्लन ने हरिनगर सीट से जीत हासिल कर ली है। राजकुमारी ने तजिंदर बग्गा को 20131 वोटों से हराया है। अपने चुनाव से पहले आक्रामक प्रचार करने वाले बग्गा और आप की राजकुमारी ढिल्लन के बीच शुरू से ही कांटे की टक्कर थी।
बहुत से लोगों का मानना था कि जिस तरह का प्रचार बग्गा कर रहे थे उससे वह जीत भी सकते हैं, लेकिन उनकी बड़े अंतर से हार दिखाती है कि दिल्ली के लोगों ने किस तरह के मुद्दों को देखकर वोट किया है।
तजिंदर चुनाव प्रचार के दौरान वोट मांगने के लिए आम आदमी पार्टी के दफ्तर जा पहुंचे थे।
Trending Videos
बहुत से लोगों का मानना था कि जिस तरह का प्रचार बग्गा कर रहे थे उससे वह जीत भी सकते हैं, लेकिन उनकी बड़े अंतर से हार दिखाती है कि दिल्ली के लोगों ने किस तरह के मुद्दों को देखकर वोट किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तजिंदर चुनाव प्रचार के दौरान वोट मांगने के लिए आम आदमी पार्टी के दफ्तर जा पहुंचे थे।