{"_id":"694c843c7089357007087436","slug":"he-was-in-love-with-his-friend-s-cousin-brothers-murdered-him-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Murder: दोस्त की मौसेरी बहन से करता था प्यार, भाइयों ने हत्या कर नहर में फेंका; दोनों आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Murder: दोस्त की मौसेरी बहन से करता था प्यार, भाइयों ने हत्या कर नहर में फेंका; दोनों आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 05:55 AM IST
सार
पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल दाव, टाटा-ऐस मिनी टेंपो, स्कूटी व अन्य सामान बरामद किया है।
विज्ञापन
Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाहरी-उत्तरी जिले के समयपुर बदली इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। बाद में शव को मुनक नहर में फेंक दिया गया। मृतक की शिनाख्त अंकित (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में अंकित के ही दो करीबी दोस्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आशीष (23) और विशाल धिलोद (23) के रूप में हुई है। दरअसल अंकित आशीष व विशाल की मौसेरी बहन से प्यार करता था। आशीष ने कई बार अंकित को बहन से दूर रहने के लिए कहा था। जब वह नहीं माना तो आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित को टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन बुलाकर उसे गड्ढा कॉलोनी ले जाया गया। वहां अंकित की पिटाई करने के बाद उसके हाथ-पांव बांधकर उसके सिर पर पेड़ काटने वाले दाव से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। बाद में शव को एक मिनी टेंपो में डालकर बवाना ले जाया गया और मुनक नहर में शव फेंक दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल दाव, टाटा-ऐस मिनी टेंपो, स्कूटी व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने अंकित का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया है। समयपुर बादली थाना पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
22 को मिला था अंकित का शव, हाथ-पैर बंधे थे : बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि 22 नवंबर को मुनक नहर, हैदरपुर ट्रीटमेंट प्लांट में एक युवक का शव बरामद हुआ था। युवक के हाथ-पैर बंधे थे। इसके अलावा उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार करने के निशान थे। मृतक की पहचान नहीं हुई।
बाद में समयपुर बादली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इंस्पेक्टर मिंटू सिंह की टीम ने सबसे पहले मृतक की पहचान के प्रयास किए। जिपनेट के जरिए मृतक की शिनाख्त सदर बाजार निवासी अंकित के रूप में हुई। अंकित अपने मामा के साथ वेल्डिंग का काम करता था। 18 नवंबर को परिजनों ने गुलाबी बाग थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अभी लोकल पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि स्पेशल सेल ने एक आरोपी आशीष को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अंकित की हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि उसने 18 नवंबर को विशाल के साथ मिलकर अपने दोस्त अंकित की हत्या की थी।
आरोपियों ने स्पेशल सेल के अधिकारी के सामने कबूला जुर्म : अपने दोस्त अंकित की हत्या करने के बाद विशाल और आशीष को नींद नहीं आ रही थी। वह काफी परेशान थे। बुरी तरह परेशान होने के बाद आशीष ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात अपने एक रिश्तेदार के सामने सारी बात बता दी। उसने बताया कि अंकित को उन्होंने मार दिया है। अब वह सरेंडर करना चाहते हैं।
पूरा खुलासा होने के बाद स्पेशल सेल के पुलिसकर्मी ने वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत के बाद पहले आशीष को गिरफ्तार किया। इसके बाद लोकल पुलिस को खबर दी। बाद में हत्याकांड का खुलासा हुआ। लोकल पुलिस ने बाद में विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।