{"_id":"69735960e5ac0cdc310fc66e","slug":"iit-madras-is-launching-six-online-ai-courses-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"IIT Madras: अब हिंदी में घर बैठे एआई इन फिजिक्स, एजुकेटर्स, अकाउंटिंग, कैमिस्ट्री की फ्री में करें पढ़ाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IIT Madras: अब हिंदी में घर बैठे एआई इन फिजिक्स, एजुकेटर्स, अकाउंटिंग, कैमिस्ट्री की फ्री में करें पढ़ाई
सीमा शर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 23 Jan 2026 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार
आईआईटी मद्रास के डीन (प्लानिंग) प्रो. आर. सारथी ने बताया, एआई समय की जरूरत है और सभी को सीखना चाहिए। इसी सोच के साथ हिंदी भाषा में एआई के छह कोर्स तैयार किए हैं।
IIT Madras
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अब हिंदी भाषी क्षेत्र के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस(एआई) की पढ़ाई में भाषा बाधा नहीं बनेगी। हिंदी भाषी छात्र, शिक्षक, नौकरीपेशा हिंदी में एआई इन फिजिक्स, एआई इन एजुकेटर्स, एआई एन अकाउंटिंग, एआई इन कैमिस्ट्री क्रिकेट एनालिटिक्स विद एआई और एआई या एमएल यूजिंग पायथन कोर्स की पढ़ाई ऑनलाइन मुफ्त में कर सकेंगे। इनके लिए एआई या कोडिंग का पूर्व में ज्ञान होना जरूरी नहीं है। आईआईटी मद्रास ने देश में पहली बार हिंदी भाषा में सभी के लिए एआई कोर्स तैयार किए हैं। खास बात यह है कि प्रत्येक कोर्स 25 से 45 घंटे का है। तैयारी के आधार पर उम्मीदवार दुनिया के किसी भी कोने से परीक्षा दे सकता है।
Trending Videos
आईआईटी मद्रास के डीन (प्लानिंग) प्रो. आर. सारथी ने बताया, एआई समय की जरूरत है और सभी को सीखना चाहिए। इसी सोच के साथ हिंदी भाषा में एआई के छह कोर्स तैयार किए हैं। हिंदी में सुलभ होने से अधिक संख्या में और विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग एआई सीख पाएंगे। हमें उम्मीद है कि कला विज्ञान, वाणिज्य और संबद्ध विषयों के छात्र और नौकरीपेशा पेशेवर भी जुड़ेंगे। इस पहल का मकसद, भाषाई रुकावटों को दूर कर कांसेप्ट की समझ बढ़ाना है। साथ ही, एआई की शिक्षा में देश के अलग-अलग क्षेत्रों और शैक्षिक पृष्ठभूमियों के लोगों की भागीदारी बढ़ाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वयं पर ऑनलाइन कोर्स करने का मौका
प्रोफेसर सारथी ने बताया, आईआईटी मद्रास इकोसिस्टम के विशेषज्ञों ने शिक्षा और उद्योग जगत के अपने व्यापक अनुभवों से ये सभी कोर्स तैयार किए हैं। संस्थान ने सभी के लिए और सर्वसुलभ एआई शिक्षा देने का संकल्प पूरा किया है। इनमें रोजगार योग्यता बढ़ाने के साथ प्रैक्टिकल एक्टिविटीज, रियल डेटासेट और केस स्टडी के आधार पर सीखने पर जोर दिया गया है। डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म स्वयं प्लस पर कोर्स उपलब्ध है।