कोर्ट में वकीलों की गुंडागर्दी: बुजुर्ग मां के सामने खींचकर बेटे को बेरहमी से पीटा, Video देख खौल जाएगा खून
आरोप है कि बीच-बचाव करने आए अन्य वकीलों ने हर्ष, उनकी मां और बहन के साथ मारपीट की। बुजुर्ग महिला के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।

विस्तार
तीस हजारी कोर्ट परिसर में शुक्रवार सुबह वकीलों और एक परिवार के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। सुबह 11:03 से 11:06 बजे के बीच हुई इस घटना में वकीलों पर एक परिवार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगा है।

वकीलों ने दर्ज कराई दो एफआईआर
सूचना मिलने पर सब्जी मंडी थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए पुलिस थाना ले गई। वकीलों की शिकायत पर दो एफआईआर दर्ज की गई, जबकि परिवार ने बयान देने से इनकार कर दिया और केवल एक लिखित नोट पुलिस को सौंपा।
वकीलों ने युवक, उसकी मां और बहन से मारपीट की
पुलिस के अनुसार, 70 वर्षीय महिला अपने बेटे हर्ष और बेटी के साथ कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंची थी। उनके वकील सैमुअल मसीह पहले से मौजूद थे। विवाद तब शुरू हुआ जब हर्ष ने सैमुअल से अपनी केस फाइल मांगी, जिसे देने से इनकार करने पर बहस बढ़ गई और हाथापाई हो गई। आरोप है कि बीच-बचाव करने आए अन्य वकीलों ने हर्ष, उनकी मां और बहन के साथ मारपीट की। बुजुर्ग महिला के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।
वकील का आरोप- हर्ष ने पीटा, सोने की चैन छीनी
वकील सैमुअल मसीह ने दावा किया कि हर्ष ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। एक अन्य वकील ने आरोप लगाया कि हस्तक्षेप करने पर उनके साथ मारपीट हुई और उनकी सोने की चेन छीन ली गई। पुलिस ने दोनों वकीलों का मेडिकल कराया और उनकी शिकायत पर सब्जी मंडी थाने में दो एफआईआर दर्ज कीं। परिवार के बयान दर्ज करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।