सब्सक्राइब करें

शाहीन बाग: प्रदर्शनकारियों और वार्ताकारों के बीच कल भी जारी रहेगी बातचीत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्राची प्रियम Updated Wed, 19 Feb 2020 05:22 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त किए गए वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और वरिष्ठ वकील साधना रामचंद्रन बुधवार को शाहीन बाग पहुंचे और इन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। वार्ताकारों ने बातचीत से पहले वहां मौजूद मीडिया को हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हम बात करके इसके बारे में मीडिया को जानकारी देंगे। 

वार्ताकारों और प्रदर्शनाकारियों के बीच पहले दिन की बातचीत खत्म हो गई है और साधना रामचंद्रन ने कहा कि यह बातचीत एक दिन में खत्म नहीं हो सकती है। प्रदर्शनकारी भी चाहते हैं कि हम कल फिर आएं इसलिए हम कल फिर आएंगे। 

Shaheen Bagh Protest News Today Live Updates Interlocuter Sanjay Hegde sadhna Ramchandran
शाहीन बाग पहुंचे वार्ताकार - फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:21 PM, 19-Feb-2020

कल फिर से होगी बातचीतः साधना रामचंद्रन

प्रदर्शनकारियों से बातचीत के बाद बाहर आईँ साधना रामचंद्रन ने कहा कि हम उनसे मिले और उनसे बातचीत की। एक दिन में बातचीत पूरी नहीं हो सकती इसलिए हमने उनसे पूछा कि क्या वो कल भी हमसे बातचीत के लिए तैयार हैं? उन्होंने सहमती जताई इसलिए हम कल दोबारा आएंगे।
05:14 PM, 19-Feb-2020

बातचीत कर बाहर निकले संजय हेगड़े

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर बाहर निकले वार्ताकार संजय हेगड़े। वार्ताकारों और प्रदर्शनकारियों की बातचीत मीडिया की गैरमौजूदगी में हुई। 
04:05 PM, 19-Feb-2020

कुछ देर में पहुंचेंगे वजाहत हबीबुल्लाह

शाहीन बाग में फिलहाल साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े मौजूद हैं। थोड़ी ही देर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार वजाहत हबीबुल्लाह भी वहां पहुंचने वाले हैं। 
03:45 PM, 19-Feb-2020

शाहीन बाग में भारी भीड़

शाहीन बाग में वार्ताकारों के पहुंचने के बाद से ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। 
03:43 PM, 19-Feb-2020

मीडिया को हटाने के लिए प्रदर्शनकारी राजी

वार्ताकार लगातार प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने की कोशिश में लगे हुए हैं। प्रदर्शनकारी मीडिया को हटाने के लिए राजी हो गए हैं। प्रदर्शन स्थल से फिलहाल मीडिया को हटा दिया गया है। 
03:36 PM, 19-Feb-2020

हम अकेले में बात नहीं करेंगे: प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे वार्ताकारों से अकेले में बात नहीं करेंगे। उनका कहना है कि हम मीडिया वालों के सामने और सबके सामने आपसे बातचीत करेंगे। यह केवल शाहीन बाग का नहीं, बल्कि पूरे देश का आंदोलन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
03:29 PM, 19-Feb-2020

हम यहां कोई फैसला सुनाने नहीं आए हैं: वार्ताकार साधना

वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि हम यहां कोई फैसला सुनाने नहीं आए हैं, लेकिन मीडिया वालों के सामने बातचीत नहीं होगी। वे चले जाएं उसके बाद हम बात करेंगे और मीडिया को पूरी जानकारी दे देंगे। 
03:23 PM, 19-Feb-2020

मीडिया को बाहर करने पर प्रदर्शनकारियों की प्रतिक्रिया

मीडिया से बाहर जाने की अपील के बाद वहां उपस्थित लोगों के बीच से आवाज आ रही है कि जब लोग वीडियो बना रहे हैं तो मीडिया को क्यों दूर रखा जा रहा है।
03:21 PM, 19-Feb-2020

वार्ताकार बिना मीडिया के करना चाहते हैं बात

वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा कि मीडिया हमारे समाज का हिस्सा है, लेकिन हम बिना मीडिया के आप से बात करना चाहते हैं और बाद में उन्हें सभी बातें बता देंगे।
 
03:20 PM, 19-Feb-2020

प्रदर्शनकारियों को साधना रामचंद्रन का आश्वासन

हमें सुप्रीम कोर्ट ने भेजा है कि हम आपका पक्ष रख सकें। हम आप सबकी सुनना चाहते हैं और हम आप सबकी बात सुनेंगे। हमारा जो देश है हिंदुस्तान वह ऐसा है जहां हर किसी की बात सुनी जाती है। हम ऐसा हल निकालेंगे कि न सिर्फ हिंदुस्तान के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए वो एक मिसाल बन जाए।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed