शाहीन बाग: प्रदर्शनकारियों और वार्ताकारों के बीच कल भी जारी रहेगी बातचीत
सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त किए गए वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और वरिष्ठ वकील साधना रामचंद्रन बुधवार को शाहीन बाग पहुंचे और इन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। वार्ताकारों ने बातचीत से पहले वहां मौजूद मीडिया को हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हम बात करके इसके बारे में मीडिया को जानकारी देंगे।
वार्ताकारों और प्रदर्शनाकारियों के बीच पहले दिन की बातचीत खत्म हो गई है और साधना रामचंद्रन ने कहा कि यह बातचीत एक दिन में खत्म नहीं हो सकती है। प्रदर्शनकारी भी चाहते हैं कि हम कल फिर आएं इसलिए हम कल फिर आएंगे।
लाइव अपडेट
कल फिर से होगी बातचीतः साधना रामचंद्रन
प्रदर्शनकारियों से बातचीत के बाद बाहर आईँ साधना रामचंद्रन ने कहा कि हम उनसे मिले और उनसे बातचीत की। एक दिन में बातचीत पूरी नहीं हो सकती इसलिए हमने उनसे पूछा कि क्या वो कल भी हमसे बातचीत के लिए तैयार हैं? उन्होंने सहमती जताई इसलिए हम कल दोबारा आएंगे।Sadhana Ramachandran, SC appointed mediator after meeting Shaheen Bagh protesters: We met them & listened to them. We asked them if they want us to come back tomorrow as it's not possible to complete the talks in one day. They said they want us to come back tomorrow, so we will. pic.twitter.com/IQKDEkrfMC
— ANI (@ANI) February 19, 2020
बातचीत कर बाहर निकले संजय हेगड़े
शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर बाहर निकले वार्ताकार संजय हेगड़े। वार्ताकारों और प्रदर्शनकारियों की बातचीत मीडिया की गैरमौजूदगी में हुई।कुछ देर में पहुंचेंगे वजाहत हबीबुल्लाह
शाहीन बाग में फिलहाल साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े मौजूद हैं। थोड़ी ही देर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार वजाहत हबीबुल्लाह भी वहां पहुंचने वाले हैं।शाहीन बाग में भारी भीड़
शाहीन बाग में वार्ताकारों के पहुंचने के बाद से ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई है।मीडिया को हटाने के लिए प्रदर्शनकारी राजी
हम अकेले में बात नहीं करेंगे: प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे वार्ताकारों से अकेले में बात नहीं करेंगे। उनका कहना है कि हम मीडिया वालों के सामने और सबके सामने आपसे बातचीत करेंगे। यह केवल शाहीन बाग का नहीं, बल्कि पूरे देश का आंदोलन है।Delhi: Sanjay Hegde and Sadhana Ramachandran — mediators appointed by Supreme Court speak to protesters at Shaheen Bagh. pic.twitter.com/9MQWm0mF6n
— ANI (@ANI) February 19, 2020
हम यहां कोई फैसला सुनाने नहीं आए हैं: वार्ताकार साधना
वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि हम यहां कोई फैसला सुनाने नहीं आए हैं, लेकिन मीडिया वालों के सामने बातचीत नहीं होगी। वे चले जाएं उसके बाद हम बात करेंगे और मीडिया को पूरी जानकारी दे देंगे।Delhi: Sanjay Hegde and Sadhana Ramachandran — mediators appointed by Supreme Court speak to the protesters at Shaheen Bagh. pic.twitter.com/vAInhlXgLQ
— ANI (@ANI) February 19, 2020
मीडिया को बाहर करने पर प्रदर्शनकारियों की प्रतिक्रिया
मीडिया से बाहर जाने की अपील के बाद वहां उपस्थित लोगों के बीच से आवाज आ रही है कि जब लोग वीडियो बना रहे हैं तो मीडिया को क्यों दूर रखा जा रहा है।वार्ताकार बिना मीडिया के करना चाहते हैं बात
वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा कि मीडिया हमारे समाज का हिस्सा है, लेकिन हम बिना मीडिया के आप से बात करना चाहते हैं और बाद में उन्हें सभी बातें बता देंगे।Sadhana Ramachandran at Shaheen Bagh: Supreme Court has said that you have the right to protest. The law (CAA) has been challenged in the Supreme Court. But like us, others too have their rights, like right to use roads, open their shops. pic.twitter.com/9MmI53AZdE
— ANI (@ANI) February 19, 2020