{"_id":"5e30c9938ebc3e4b21587d16","slug":"isi-can-spoil-the-atmosphere-due-to-the-ongoing-protests-against-the-caa","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों से माहौल खराब कर सकती है आईएसआई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों से माहौल खराब कर सकती है आईएसआई
पुरुषोत्तम वर्मा, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 29 Jan 2020 05:23 AM IST
विज्ञापन
caa protest
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
समेत देश के कई शहरों में सीएए व एनआरसी के विरोध में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई इन विरोध प्रदर्शनों के जरिए दिल्ली समेत अन्य जगहों पर साम्प्रदायिक माहौल को खराब कर सकती है।
Trending Videos
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को देश के खुफिया विभाग ने इस तरह के इनपुट़्स दिए हैं। इनपुट्स मिलने के बाद दिल्ली पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सर्तकता बरतना शुरू कर दिया है। प्रदर्शनों में संदिग्धों पर पर विशेष नजर बरती जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएए व एनआरसी के विरोध में दिल्ली में अलग-अलग 14 जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इन प्रदर्शनों में प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल को जो इनपुट़स मिले हैं उनमें कहा गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रदर्शनों में शरारती तत्वों को भेजकर प्रदर्शनों के बीच माहौल खराब कर रही है।
ये शरारती तत्व कुछ ऐसा कर सकते है जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द खराब हो जाए। इससे दिल्ली समेत देश के दूसरे हिस्सों में दंगे हो जाए। स्पेशल सेल के अधिकारी का कहना है कि इस तरह के इनपुट्स है आईएसआई साम्प्रदायिक सौहार्द को खराब करने के रए आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल का इस्तेमाल कर सकती है।
स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में जिस आईएस के तमिलनाडु मोड्यूल का पर्दाफाश किया है उसका एक आतंकी अभी दिल्ली में मौजूद है। हो सकता है ये आतंकी के दिल्ली में काफी स्लीपर सेल हो। तमिलनाडु मोड्यूल का हैडलर पाकिस्तान में बैठा हुआ है। वह पाकिस्तान से तमिलनाडु मोड्यूल के आतंकियों को निर्देश दे रहा था।
नपुट्स मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व देश की खुफिया एजेंसियां काफी सर्तकता बरत रही है। खुफिया विभाग को अलर्ट हो गया है। खुफिया विभाग प्रदर्शनों पर व प्रदर्शनों के आस-पास घूमने वाले संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है। खुफिया विभाग ने इनपुट्स में ये भी कहा है कि सीएए व एनआरसी के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों की संख्या और बढ़ सकती है। दिल्ली में कई नई जगहों पर प्रदर्शन शुरू हो सकता है।