{"_id":"6973a14d12bd64a6650b0845","slug":"juba-sangaha-fc-and-the-dream-team-triumph-in-the-dsa-senior-division-league-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-121435-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में जुबा सांगहा एफसी और द ड्रीम टीम की जीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में जुबा सांगहा एफसी और द ड्रीम टीम की जीती
विज्ञापन
विज्ञापन
जुबा सांगहा एफसी ने एम 2 एम 3-0 से हराया, द ड्रीम टीम ने रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली।
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग 2025-26 के अंतर्गत अंबेडकर स्टेडियम में खेले दो अलग-अलग मुकाबलों में रोमांचक खेल दिखा। पहले मैच में जुबा सांगहा एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एम 2 एम फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में द ड्रीम टीम ने रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से हराया। जुबा सांगहा एफसी बनाम एम 2 एम फुटबॉल क्लब के मैच में जुबा सांगहा की टीम शुरू से ही आक्रामक अंदाज में नजर आई। पहले हाफ में टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली और दूसरे हाफ में लगातार दबाव बनाते हुए दो और गोल दागे। टीम की मजबूत मिडफील्ड और बेहतरीन तालमेल ने एम 2 एम को कोई खास मौका नहीं दिया। जुबा सांगहा के लिए हिमांशु रावत, प्राणजय सिंह और बिडॉय गुसाईं ने गोल किए, वहीं गोलकीपर गौरव रावत ने कई शानदार बचाव कर क्लीन शीट दर्ज की।
दूसरे मैच में द ड्रीम टीम और रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने तेज गति से खेलते हुए कई मौके बनाए। द ड्रीम टीम ने पहले हाफ में बढ़त हासिल की, लेकिन रेंजर्स ने बराबरी कर मैच में रोमांच बढ़ा दिया। दूसरे हाफ में द ड्रीम टीम ने निर्णायक गोल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। द ड्रीम टीम की ओर से आशुतोष थापलिया और सुरज विजय ने गोल किए, जबकि रेंजर्स की तरफ से भोल सिंह ने एकमात्र गोल किया। इन दोनों मुकाबलों में खिलाड़ियों का जोश, फिटनेस और रणनीति देखने लायक रही।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली।
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग 2025-26 के अंतर्गत अंबेडकर स्टेडियम में खेले दो अलग-अलग मुकाबलों में रोमांचक खेल दिखा। पहले मैच में जुबा सांगहा एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एम 2 एम फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में द ड्रीम टीम ने रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से हराया। जुबा सांगहा एफसी बनाम एम 2 एम फुटबॉल क्लब के मैच में जुबा सांगहा की टीम शुरू से ही आक्रामक अंदाज में नजर आई। पहले हाफ में टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली और दूसरे हाफ में लगातार दबाव बनाते हुए दो और गोल दागे। टीम की मजबूत मिडफील्ड और बेहतरीन तालमेल ने एम 2 एम को कोई खास मौका नहीं दिया। जुबा सांगहा के लिए हिमांशु रावत, प्राणजय सिंह और बिडॉय गुसाईं ने गोल किए, वहीं गोलकीपर गौरव रावत ने कई शानदार बचाव कर क्लीन शीट दर्ज की।
दूसरे मैच में द ड्रीम टीम और रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने तेज गति से खेलते हुए कई मौके बनाए। द ड्रीम टीम ने पहले हाफ में बढ़त हासिल की, लेकिन रेंजर्स ने बराबरी कर मैच में रोमांच बढ़ा दिया। दूसरे हाफ में द ड्रीम टीम ने निर्णायक गोल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। द ड्रीम टीम की ओर से आशुतोष थापलिया और सुरज विजय ने गोल किए, जबकि रेंजर्स की तरफ से भोल सिंह ने एकमात्र गोल किया। इन दोनों मुकाबलों में खिलाड़ियों का जोश, फिटनेस और रणनीति देखने लायक रही।
विज्ञापन
विज्ञापन