{"_id":"5dfd668f8ebc3e87ff46ca07","slug":"kalindi-kunj-six-days-have-passed-but-distance-of-delhi-has-not-reduced","type":"story","status":"publish","title_hn":"कालिंदी कुंजः छह दिन बीते मगर कम नहीं हुई दिल्ली की दूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कालिंदी कुंजः छह दिन बीते मगर कम नहीं हुई दिल्ली की दूरी
अमर उजाला ब्यूरो, नोएडा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 21 Dec 2019 05:55 AM IST
विज्ञापन
दिल्ली गेट पर प्रदर्शन के उग्र होने से कई रास्ते बंद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों की वजह से लोगों को शुक्रवार को भी दिनभर जबरदस्त जाम का सामना करना पड़ा। कालिंदी कुंज होकर दक्षिण दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाला रोड नंबर-13 शुक्रवार को लगातार छठे दिन भी बंद रहा।
जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों को पहुंचने से रोकने लिए पुलिस ने कई मार्ग बंद कर दिए थे। दरियागंज-दिल्ली गेट पर प्रदर्शनकारियों के उग्र होने पर शाम को पुलिस को कई मार्ग बंद करने पड़े।
शाहीन बाग कांप्लेक्स के सामने प्रदर्शन होने के कारण रोड नंबर 13 के दोनों कैरिज्वे रविवार दोपहर से ही बंद है। इस कारण न तो वाहन कालिंदी कुंज होते हुए सरिता विहार से नोएडा जा पा रहे हैं और न ही कालिंदी कुंज होते हुए नोएडा से दिल्ली आ रहे हैं।
इस कारण मथुरा रोड, रिंग रोड, डीएनडी व आगरा केनाल पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। मथुरा रोड के दोनों कैरिज्वे पर सुबह से शाम तक जाम लगा रहा।
आश्रम चौक से बदरपुर जाने वाले कैरिज्वे पर अपोलो अस्पताल से कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाले लेफ्ट टर्न बंद होने से वाहन चालक परेशान रहे। मथुरा रोड पर जली हुई बस को शुक्रवार दोपहर को फुटपाथ से रोड पर रखा हुआ था।
इस कारण भी जाम लगा रहा। जाम आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक पहुंच गया था। इसी तरह रंजीत सिंह फ्लाईओवर बंद होने से केजी मार्ग, टॉलस्टाय मार्ग, मंडी हाउस, कनॉट प्लेस, तिलक मार्ग व प्रगति मैदान के पास जाम लग गया।
दिल्ली गेट पर प्रदर्शन के उग्र होने से कई रास्ते बंद
प्रदर्शन की वजह से जामा मस्जिद से दिल्ली गेट वाले मार्ग सुभाष चंद मार्ग, कोतवाली, चांदनी चौक, कोडिया आदि मार्गों को दोपहर बाद पुलिस को बंद करना पड़ा। शुक्रवार शाम को प्रदर्शन उग्र होने के कारण शुक्रवार शाम को दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट से रामलीला मैदान जाने वाले मार्ग को बंद करना पड़ा। हालांकि देर रात इन मार्गों को खोल दिया गया था।
Trending Videos
जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों को पहुंचने से रोकने लिए पुलिस ने कई मार्ग बंद कर दिए थे। दरियागंज-दिल्ली गेट पर प्रदर्शनकारियों के उग्र होने पर शाम को पुलिस को कई मार्ग बंद करने पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहीन बाग कांप्लेक्स के सामने प्रदर्शन होने के कारण रोड नंबर 13 के दोनों कैरिज्वे रविवार दोपहर से ही बंद है। इस कारण न तो वाहन कालिंदी कुंज होते हुए सरिता विहार से नोएडा जा पा रहे हैं और न ही कालिंदी कुंज होते हुए नोएडा से दिल्ली आ रहे हैं।
इस कारण मथुरा रोड, रिंग रोड, डीएनडी व आगरा केनाल पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। मथुरा रोड के दोनों कैरिज्वे पर सुबह से शाम तक जाम लगा रहा।
आश्रम चौक से बदरपुर जाने वाले कैरिज्वे पर अपोलो अस्पताल से कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाले लेफ्ट टर्न बंद होने से वाहन चालक परेशान रहे। मथुरा रोड पर जली हुई बस को शुक्रवार दोपहर को फुटपाथ से रोड पर रखा हुआ था।
इस कारण भी जाम लगा रहा। जाम आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक पहुंच गया था। इसी तरह रंजीत सिंह फ्लाईओवर बंद होने से केजी मार्ग, टॉलस्टाय मार्ग, मंडी हाउस, कनॉट प्लेस, तिलक मार्ग व प्रगति मैदान के पास जाम लग गया।
दिल्ली गेट पर प्रदर्शन के उग्र होने से कई रास्ते बंद
प्रदर्शन की वजह से जामा मस्जिद से दिल्ली गेट वाले मार्ग सुभाष चंद मार्ग, कोतवाली, चांदनी चौक, कोडिया आदि मार्गों को दोपहर बाद पुलिस को बंद करना पड़ा। शुक्रवार शाम को प्रदर्शन उग्र होने के कारण शुक्रवार शाम को दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट से रामलीला मैदान जाने वाले मार्ग को बंद करना पड़ा। हालांकि देर रात इन मार्गों को खोल दिया गया था।