केजरीवाल का सवाल, 'आखिर किस राज के चलते डीयू वीसी ने नहीं दिखाई मोदी की डिग्री'


केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए ये सवाल किया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी डिग्री दिखाने से मना कर रहे हैं आखिर उसमें ऐसा क्या राज है?
अपने ट्वीट में केजरीवाल ने सवाल किया कि, 'जेटली जी और अमित शाह जी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कागजात दिखाकर कहा था कि जाओ अब जाकर डीयू में देख लो। अब कुलपति मना कर रहे हैं। आखिर पीएम मोदी की डिग्री में राज क्या है।'
Jaitley ji n Amit Shah ji, after showing papers in PC, said- "जाओ अब जाकर DU मे देख लो।" Now VC refuses? What is so secret abt PM's degree?
विज्ञापन— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2016विज्ञापन

बता दें कि आज दिन में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, आशुतोष, आशीष खेतान और दिलीप पांडे ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी योगेश त्यागी से मुलाकात की और जब बाहर आए तो कहा कि पीएम मोदी की डिग्री के बारे में शक और गहरा गया है और वीसी त्यागी दबाव में हैं।
संजय सिंह ने बताया कि पीएम की डिग्री का राज गहराता जा रहा है और वीसी साहब ने हमें डिग्री निरीक्षण से भी मना कर दिया। संजय के अनुसार वीसी ने उनसे कहा कि 'समझा कीजिए, ऐसे मामले में बहुत दबाव होता है।' संजय सिंह ने तो ये भी कहा कि वीसी ने उनसे मोदी जी की डिग्री और मार्कशीट के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा।
वहीं डिग्री विवाद से पहले केजरीवाल ने उत्तराखंड मुद्दे पर भी ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को आगाह किया कि उम्मीद है कि उत्तराखंड से पीएम मोदी को सबक मिला होगा और वो दिल्ली के 21 विधायकों की सदस्यता रद्द करने का कदम नहीं उठाएंगे।
Hope Modi ji will learn a lesson from Uttarakhand and not do similar misadventure in Delhi by disqualifying our 21 MLAs
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2016