जानिए किसके लिए ये दवाएं जुटा रहे हैं DU छात्र
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र अब सामाजिक दायित्व के प्रति भी संजीदा हो गए हैं। और समाज के गरीब तबके तक घरों में पड़ी अतिरिक्त दवाइयां पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
यह काम डीयू के वेंकटेश्वरा (वेंकी) कॉलेज के 50 छात्र औषधि प्रोजेक्ट के तहत यह काम कर रहे हैं। साथ ही छात्र इसे सफल बनाने के लिए दिल्ली के आरडब्ल्यूए (रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) की मदद भी ले रहे हैं।
वेंकी कॉलेज में एक सोशल इंटरपेन्योर सोसाइटी है और छात्र इसी सोसाइटी के अंतर्गत इनटेक्टिस के माध्यम से छात्रों ने औषधि प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें पहले से लेकर फाइनल ईयर तक के छात्र शामिल है।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो दवाएं नहीं खरीद सकते
इनका मकसद घरों में बची रखीं एक्सपायर न हुई दवाओं को गरीब लोगों तक पहुंचाना है। प्रोजेक्ट से जुड़ी छात्रा धनुश्री ने बताया कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो दवाएं नहीं खरीद सकते।
जबकि बहुत से घरों में ऐसी दवाएं रखी रहतीं हैं जिनका कोई इस्तेमाल नहीं होता और रखे-रखे ही एक्सपायर हो जातीं हैं। हम इस प्रोजेक्ट के तहत घरों से अतिरिक्त दवाइयां इकट्ठा कर इन लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि किसी की जरूरत पूरी हो सके।
हम हर गर तक पहुंचने के लिए आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर काम कर रहे है। फिलहाल हम एक ऐसी संस्था की तलाश कर रहे हैं जो इन एकत्रित दवाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचा सके। इससे दवाओं का सदुपयोग होने के साथ गरीबों को मदद भी मिलेगी।