{"_id":"5f3c3adc2fca060b7d62b7bc","slug":"leaders-of-shaheen-bagh-were-already-in-touch-with-bjp-during-delhi-assembly-election-said-saurabh-bhardwaj","type":"story","status":"publish","title_hn":"शाहीन बाग के नेता पहले से ही थे बीजेपी के संपर्क में: सौरभ भारद्वाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शाहीन बाग के नेता पहले से ही थे बीजेपी के संपर्क में: सौरभ भारद्वाज
विज्ञापन
आप विधायक सौरभ भारद्वाज
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल लोगों के भाजपा में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी लगातार दूसरे दिन प्रदेश भाजपा पर हमलावर रही। विधायक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि इससे इससे साफ हो गया कि दिल्ली दंगों की पटकथा लिखने वाले भाजपा के ही लोग थे। भाजपा के नेताओं ने सोची-समझी साजिश के तहत दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ बयान दिए थे।
Trending Videos
आप ने मांग की है कि भाजपा में शामिल होने वाले शाहीन बाग के सभी नेताओं की जांच हो। इससे यह पता चल जाएगा कि वह पिछले तीन महीने से किन-किन भाजपा नेताओं के संपर्क में थे। उन्हें भाजपा नेताओं से क्या-क्या निर्देश मिले और प्रोटेस्ट में उनकी क्या भूमिका थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्टी दफ्तर में मीडिया से बात करते हुए सौरभ भरद्वारज ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान कपलि मिश्रा, अनुराग ठाकुर, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, गिरिराज सिंह से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक ने शाहीन बाग के नाम पर साम्प्रदायिक बयान दिए। जबकि आज शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इससे यह साफ है कि यही लोग एक तरफ हिंदुओं और दूसरी तरफ शाहीन बाग में मुसलमानों को भड़का रहे थे। सौरभ भारद्वाज ने इस मामले की जांच की मांग की है।
भाजपा ने किया आप पर हमला
आप के सवालों पर भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना का कहना है कि सौरभ भारद्वाज इस मामले में कन्फ्यू है। सोमवार को उन्होंने खुद कहा था कि शाहीन बाग में भारत विरोधी नारेबाजी हुई थी। इसके बाद जब भाजपा ने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के शाहीन बाग में जारी वीडियो को सामने लाया तो अब वह बैक फुट पर चले गए हैं। ऐसे में वह दूसरी और इधर-उधर की बातें कर रहे हैं। जबकि हकीकत कुछ और है। सौरभ भारद्वाज को आंकड़ों की जांच करनी चाहिए।