कांग्रेस ने LG को लिखा खत: 45 नहीं केजरीवाल ने होम रेनोवेशन में खर्च किए 171 करोड़, मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाउस रेनोवेशन में हुए खर्च पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है।
विस्तार
दिल्ली में शराब घोटाला मामले में घिरी आम आदमी पार्टी के लिए सीएम आवास रेनोवेशन मामले में दूसरी बढ़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने एलजी को चिट्ठी लिख मांग की है कि सीएम हाउस रेनोवेशन पर हुए खर्च की जांच होनी चाहिए। जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास के पुनर्निर्माण पर कथित तौर पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए थे। लेकिन कांग्रेस ने कहा कि 45 नहीं 171 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
उपराज्यपाल ने एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
कांग्रेस नेता अजय माकन ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिख दिल्ली के मुख्यमंत्री के अवास पर हुए रेनोवेशन खर्च की जांच की मांग की है। इसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने रविवार को एलजी को चिट्ठी लिखी थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन में पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन किया गया है। रेनोवेशन पर फिजूलखर्ची की गई है। अपने लेटर में अजय माकन ने आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल ने अपने आवास पर 171 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जबकि इससे पहले रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आवास के सौंदर्यीकरण के मामले में मुख्य सचिव से एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है।
ऐसे खर्च हुए 171 करोड़ रुपये
दिल्ली कांग्रेस चीफ ने लेटर में दावा किया है कि सीएम आवास निर्माण में 171 करोड़ खर्च हुए। इसमें 22 अधिकारियों के बंगले को स्थांतरित किया गया। वहीं फ्लैगस्टाफ रोड पर सीएम आवास से सटे 22 आवास में से 15 को ध्वस्त कर दिया गया या खाली करा दिया गया। उन्हें ये आवास समय पर आवंटित नहीं किए गए। इस खर्च में सीडब्ल्यूजी विलेज में 5 नए फ्लैट्स भी खरीदे गए। जिनकी कीमत 126 करोड़ रुपये थी।
अजय माकन के आरोपों पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए झूठा केस बनाया गया है। अजय माकन की शिकायत से पता चलता है कि भाजपा व कांग्रेस दोनों साथ हैं और आप के खिलाफ काम कर रहे हैं। अजय माकन दिल्ली में भाजपा की कठपुतली हैं। छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले पर क्या कहना है कांग्रेस का।