सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   live modi and Moon Jae-in reached noida by metro to inaugurate samsung world largest phone factory

सैमसंग के नोएडा प्लांट से भारत और दक्षिण कोरिया की दोस्ती होगी और मजबूतः प्रधानमंत्री मोदी

न्यूज डेस्क, अमर उजाल, नई दिल्ली/नोएडा Updated Mon, 09 Jul 2018 09:51 PM IST
विज्ञापन
live modi and Moon Jae-in reached noida by metro to inaugurate samsung world largest phone factory
सैमसंग फैक्ट्री का उद्घाटन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नोएडा सेक्टर 81 स्थित दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल यूनिट का उद्घाटन करने पीएम मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन मेट्रो से पहुंचे। यहां आज से चीन, दक्षिण कोरिया या अमेरिका नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन फैक्टरी नोएडा में होगी। सैमसंग की इस फैक्ट्री में 7 लाख मोबाइल फोन रोज बनाने की क्षमता होगी और सालाना 12 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण अनुमानित है। 
Trending Videos


सैमसंग की इस फैक्ट्री का उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, अपने मित्र राष्ट्रपति मून के साथ नोएडा में बनी सैमसंग की इस फैक्ट्री में आना मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव है। मोबाइल उत्पादन की नई यूनिट भारत के साथ ही ये उत्तर प्रदेश और नोएडा के लिए भी गर्व का विषय है। इस नई यूनिट के लिए सैमसंग की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम मोदी आगे बोले कि भारत को उत्पादन का वैश्विक हब बनाने की दिशा में आज का दिन बहुत विशेष है। 5 हज़ार करोड़ रुपए का ये निवेश न सिर्फ सैमसंग के भारत में व्यापारिक रिश्तों को मजबूत बनाएगा, बल्कि भारत और कोरिया के संबंधों के लिए भी अहम सिद्ध होगा।

जब भी बिजनेस कम्यूनिटी के लोगों से मेरी बातचीत होती है तो एक बात मैं अक्सर कहता हूं। भारत में शायद ही ऐसा कोई मिडिल क्लास घर हो जहां कम से कम एक कोरियाई प्रोडक्ट ना पाया जाता हो।

वो आगे बोले निश्चित तौर पर भारतीय लोगों के जीवन में सैमसंग ने अपना विशेष स्थान बनाया है। खासतौर पर आपके फोन, तेज़ी से बढ़ रहे स्मार्ट फोन मार्केट में आज विश्व लीडर की तरह हैं।

सभी क्षेत्रों में मदद कर रहा मोबाइलः पीएम मोदी

live modi and Moon Jae-in reached noida by metro to inaugurate samsung world largest phone factory
पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा आज डिजिटल टेक्नोलॉजी सामान्य नागरिक के जीवन को सरल बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। आज भारत में लगभग 40 करोड़ स्मार्टफोन उपयोग में है, 32 करोड़ लोग ब्रॉडबैंड इस्तेमाल कर रहे हैं।

बहुत कम दर पर इंटरनेट डेटा उपलब्ध है, देश की एक लाख से अधिक ग्राम पंचायतों तक फाइबर नेटवर्क पहुंच चुका है। ये सारी बातें, देश में हो रही डिजिटल क्रांति का संकेत हैं। सस्ते मोबाइल फोन, तेज़ इंटरनेट, सस्ते डेटा के चलते आज तेज और ट्रांसपेरेंट सर्विस डिलीवरी सुनिश्चित हुई है।

जेम(जीईएम) यानि गर्वनमेंट ई मार्केट के जरिए सरकार अब सीधे उत्पादकों से सामान की खरीदारी कर रही है। इससे मध्यम और लघु उद्यमियों को भी लाभ हुआ है तो सरकारी खरीदारी में पारदर्शिता भी बढ़ी है।

पीएम मोदी ने कहा बिजली–पानी का बिल भरना हो, स्कूल-कॉलेज में एडमिशन हो, पीएप हो या पेंशन, लगभग हर सुविधा ऑनलाइन मिल रही है। देशभर में फैले लगभग 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर गांव वालों की सेवा में काम कर रहे हैं। तो शहरों में फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट गरीब, मध्यम वर्गीय युवाओं की आकांक्षाओं को नई उड़ान दे रहे हैं। 

'मेक इन इंडिया' के प्रति हमारा आग्रह सिर्फ एक आर्थिक नीति का हिस्सा भर नहीं है, बल्कि ये कोरिया जैसे हमारे मित्र देशों के साथ रिश्तों का संकल्प भी है। भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था और बढ़ता हुआ नियो मिडिल क्लास निवेश की असीम संभावनाओं से भरा हुआ है।

मुझे प्रसन्नता है कि इस पहल को आज दुनियाभर से सहयोग मिल रहा है। मोबाइल फोन उत्पादन की अगर बात करें तो आज भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

बीते चार वर्षों में फैक्ट्रियों की संख्या 2 से बढ़कर 120 हो गई हैं जिसमें से 50 से अधिक तो यहां नोएडा में ही हैं। इससे 4 लाख से अधिक नौजवानों को सीधा रोजगार मिला है।
 

live modi and Moon Jae-in reached noida by metro to inaugurate samsung world largest phone factory
pm modi - फोटो : अमर उजाला

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया। नोएडा के सेक्टर-81 में यह नई यूनिट 5000 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हुई है।

सरकार की नोएडा-ग्रेटर नोएडा को देश का पहला मोबाइल ओपन एक्सचेंज क्लस्टर बनाने की योजना है। इसके तहत बड़ी मोबाइल कंपनियां यहां अपनी यूनिटें लगाएंगी। इसके लिए राज्य सरकार वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साथ करार कर चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ साल में 10 हजार करोड़ रुपये निवेश आने की संभावना है, जबकि चार से पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

नोएडा का सैमसंग संयत्र
- 7 लाख मोबाइल फोन रोज बनेंगे। अभी 2.5 लाख मोबाइल बनते हैं
-70 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा
- 1 लाख 29 हजार स्कवायर मीटर जगह पर बनी है नई यूनिट
- 5000 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हुई है नई यूनिट
- 3000 जवान पीएम की सुरक्षा में तैनात होंगे

अभी वियतनाम में है मोबाइल फोन की सबसे बड़ी फैक्ट्री
सैमसंग का यह संयंत्र 1997 से टीवी निर्माण के साथ शुरू हुआ था, 2005 में यहां मोबाइल फोन बनना शुरू हुआ। यहां अभी 2.5 लाख मोबाइल फोन रोज बनते हैं। अभी तक मोबाइल फोन की सबसे बड़ी फैक्ट्री वियतनाम में है, जहां सालाना करीब ढाई करोड़ फोन बनते हैं। 

सैमसंग कंपनी नोएडा के नए संयंत्र में बने मोबाइल फोन का निर्यात पश्चिम एशियाई, अफ्रीकी और यूरोपीय बाजारों में करेगी। नोएडा के नए संयंत्र में फिलहाल मोबाइल फोन के निर्माण पर फोकस किया जाएगा और वह निर्यात केंद्रित इकाई होगी। इस समय कंपनी भारत में हर महीने करीब 50 लाख मोबाइल फोन बनाती है, जो घरेलू बाजार में बेेचे ही जाते हैं।

कोरिया के साथ रिश्तों को नया आयाम मिलेगा
मून चार दिवसीय भारत यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंच गए। बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ पहली बार भारत आए राष्ट्रपति मून और पीएम मोदी दोनों देशों के रिश्तों को नया आयाम देंगे। मंगलवार को दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के साथ ही दोनों नेताओं में वन टू वन बातचीत होगी। इसमें साझा हितों से जुड़े वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।

इस कड़ी में दोनों देशों में विशेष सामरिक साझेदारी के साथ तकनीकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, द्विपक्षीय व्यापार, कृषि सहित कई समझौते होंगे। इससे पहले मोदी और मून राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। बुधवार को राष्ट्रपति के साथ बैठक के बाद मून स्वदेश रवाना हो जाएंगे।

मेट्रो से ही नोएडा से वापस लौटे पीएम मोदी

live modi and Moon Jae-in reached noida by metro to inaugurate samsung world largest phone factory
pm modi, Moon Jae-in
पिछले करीब एक सप्ताह से पीएम नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के नोएडा आगमन को लेकर तैयारियां चल रही थीं। पहले योजना बनी कि दोनों अतिथि हेलीकॉप्टर से आएंगे। हेलीपैड बनाकर तैयार कर दिया गया।  हैलीपैड पर कौन-कौन मौजूदा रहेगा और कौन-कौन पदाधिकारी स्वागत करेंगे, इसकी  तैयारी कर ली गई। फिर सूचना मिली कि पीएम सड़क मार्ग से आएंगे।

दिल्ली से नोएडा की दूरी 30 किलोमीटर है, लिहाजा अनुमान लगाया गया कि करीब 20 मिनट में प्रधानमंत्री नोएडा आ जाएंगे।  रूट पर स्कूली बच्चों को स्वागत के लिए तैयार कर दिया गया। भारत और कोरिया के जगह-जगह झंडे लगा दिए गए। बाद में अचानक तय हुआ कि मोदी और कोरिया के राष्ट्रपति मेट्रो से जाएंगे। फिर से कुछ ही मिनट में तैयारी कर ली गई।  पीएम मेट्रो में बैठ गए तब ही तय हो सका कि वह कैसे नोएडा पहुंचेंगे। इतना गोपनीय प्लान था कि वापस किससे जाएंगे यह भी किसी को जानकारी नहीं थी।

मेट्रो से ही नोएडा से वापस लौटे पीएम मोदी
सैमसंग की यूनिट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन की नोएडा से मेट्रो से ही वापसी हुई। दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, वापसी के दौरान दोनों ने ब्लू लाइन पर बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से मंडी हाउस तक का सफर किया। 06.56 बजे शाम को पीएम बॉटेनिकल गार्डन से मेट्रो में सवार हुए और 07.21 बजे शाम को मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर उतरे।ष ग्रांट भी मिलेगी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed