{"_id":"5ec3fbbe2ea9e658fe7a3d41","slug":"lockdown-4-0-heavy-jam-in-delhi-kalindi-kunj-dnd-noida-border","type":"story","status":"publish","title_hn":"लॉकडाउन 4.0: छूट मिलते ही दिल्ली कई जगहों पर लगा जाम, कालिंदी कुंज और डीएनडी बॉर्डर पर दो किमी लंबी वाहनों की कतार ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लॉकडाउन 4.0: छूट मिलते ही दिल्ली कई जगहों पर लगा जाम, कालिंदी कुंज और डीएनडी बॉर्डर पर दो किमी लंबी वाहनों की कतार
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: Mohit Mudgal
Updated Tue, 19 May 2020 09:01 PM IST
विज्ञापन
दिल्ली में कई इलाकों में लगा भारी जाम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलते ही दिल्ली में कई जगहों पर लंबा जाम लग गया। मंगलवार को दिल्ली खुलते ही लोगों को लगा कि वह पड़ोसी शहर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम व पानीपत जा सकते हैं। पड़ोसी राज्यों की सीमा पर पहुंचकर लोगों को पता लगा कि अभी बॉर्डर खुले नहीं हैं। इस कारण बॉर्डर पर जाम लग गया।
Trending Videos
डीएनडी व कालिंदी कुंज पर दिल्ली से जाने वाले वाहनों की करीब डेढ़ से दो किमी लंबी लाइन लग गई। बॉर्डर से वाहन वापस दिल्ली आ रहे थे। इस कारण राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। इस वजह से राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर जाम लग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi: Heavy traffic congestion seen at ITO and Yamuna Bridge area amid #lockdown4 against #COVID19. pic.twitter.com/ak1nP3YSfh
— ANI (@ANI) May 19, 2020
कालिंदी कुंज व डीएनडी बॉर्डर पर नोएडा पुलिस सख्त चेकिंग कर रही थी। केवल पास धारकों को ही नोएडा में प्रवेश दिया जा रहा था। इस कारण डीएनडी व कालिंदी कुंज पर सुबह से ही वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थीं। ग्यारह बजते-बजते वाहनों की डेढ़ से दो किमी लंबी लाइन लग गई थी। कालिंदी कुंज होकर नोएडा अपने कार्यालय जा रहे भीम ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि दिल्ली के बॉर्डर खोल दिए गए हैं।
इस कारण वह अपने कार्यालय जा रहा था। कार से नोएडा जा रहे वसंतकुंज निवासी संजीव ने बताया कि उसे पता नहीं था कि बॉर्डर नहीं खोले गए हैं। उसके कार्यालय से फोन आया था कि वह ऑफिस आए जाए। गाजीपुर बॉर्डर पर थोड़ी राहत थी। दिलशाद गार्डन बॉर्डर भी वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई थीं। यहां एक तरफ का मार्ग पूरी तरह बंद किया हुआ था।
नोएडा पुलिस से की बात : हसन
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) ताज हसन ने बताया कि नोएडा पुलिस ने बात की गई थी। नोएडा पुलिस अपने प्रशासन के आदेश का हवाला दे रहे थे। प्रवेश पास नहीं होने के कारण कई वाहन चालक यू-टर्न लेकर दिल्ली वापस आ रहे थे।
इन प्रमुख मार्गों पर लगा जाम
आईटीओ, आश्रम चौक, धौला कुंआ, एमबी रोड, चांदनी चौक, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, भीकाजी कामा प्लेस, ग्रीन पार्क, लक्ष्मी नगर, दिलशाद गार्डन, रोहिणी, समयपुर बादली चौराहा आदि जगहों पर ट्रैफिक काफी भारी हो गया था। अन्य मार्गों पर ट्रैफिक सामान्य था। हालांकि दिल्ली के खुलने के बावजूद कई मार्गों पर लॉकडाउन पिकेट लगी हुई थीं। लॉकडाउन पिकेट के कारण एक कैरिज्वे बंद था।
दूसरे कैरिज्वे से दोनों तरफ का ट्रैफिक गुजर रहा था। इस कारण कई मार्गों पर जाम लग गया था। नेहरू प्लेस, बाहरी रिंग रोड, ग्रीन पार्क, दिलशाद गार्डन, लक्ष्मी नगर, पंजाबी बाग और रोहिणी में जाम लग गया था। विशेष पुलिस आयुक्त ताज हसन ने बताया कि दिल्ली के खुलने के घोषणा के बाद ही सभी ट्रैफिक सिग्नल ठीक कर दिया गया था।