सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Mahaparva Chhath: Traffic police on alert mode in Delhi

महापर्व छठ: दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर, पूजा स्थलों के आसपास भारी वाहनों की पहुंच पर पाबंदी

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Mon, 27 Oct 2025 04:09 AM IST
विज्ञापन
सार

ट्रैफिक पुलिस ने निजी वाहनों का प्रयोग नहीं करने और सार्वजनिक परिवहन से आवागमन की अपील की है।

Mahaparva Chhath: Traffic police on alert mode in Delhi
demo - फोटो : self
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छठ महापर्व पर दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। शहर में पूजा वाले स्थानों के आसपास भारी वाहनों के आने जाने के लिए रोक लगाई गई है। ट्रैफिक पुलिस ने निजी वाहनों का प्रयोग नहीं करने और सार्वजनिक परिवहन से आवागमन की अपील की है। खजूरी खास में सोनिया विहार की ओर जाने वाला ट्रैफिक नानकसर से पुरानी वजीराबाद रोड की ओर डायवर्ट किया गया है।



सोमवार को शाम और मंगलवार की सुबह व्रती महिलाएं भगवान सूर्य को मुख्य अर्घ्य देंगी। ऐसे में 27 अक्तूबर की दोपहर से 28 अक्तूबर की सुबह तक दिल्ली के कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम रहेगा। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस ने कुछ मार्गों में फेरबदल किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


छठ पूजा स्थलों के आसपास जैसे कि एमबी रोड (लालकुआं से तुगलकाबाद एक्सटेंशन तक), खदर कालिंदी कुंज रोड, आगरा नहर रोड और रोड नंबर 13 पर जाम की संभावना अधिक है। वहीं, भजनपुरा इलाके में 27 अक्तूबर शाम 5 से 7 बजे और 28 अक्तूबर सुबह 5 से 7 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। गांधी नगर क्षेत्र में शांतिवन लूप और लक्ष्मी नगर से कैलाश नगर रोड शाम 5 बजे से रात 6 बजे तक बंद रहेगा।

निजी वाहन का न करें प्रयोग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा पहले से प्लान करें और सार्वजनिक परिवहन जैसे दिल्ली मेट्रो का उपयोग करें। हो सके तो अपने वाहन से न आएं जाएं। पुलिस ने सड़क किनारे पार्किंग से बचने की भी सलाह दी है, ताकि यातायात सुचारु रहे। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी गई है। 

श्रद्धालुओं पर बरसाए जाएंगे  फूल : इन्द्राज
समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इन्द्राज सिंह ने रविवार को खरना के मौके पर रोहिणी व बवाना के छठ घाटों में सुविधाओं का किया निरीक्षण। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में यमुना किनारे छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा था। वहां पूजा करने वालों के खिलाफ मुकदमे होते थे। अब सरकार ने प्रतिबंध भी हटाया है, मुकदमे भी वापस लिए जा रहे हैं और कांवड़ यात्रियों की तरह छठ घाट पर आए श्रद्धालुओं पर फूल भी बरसाए जाएंगे। 

मंत्री ने रविवार को रोहिणी सेक्टर 24, 25 और 26 और पंसाली छठ घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया। बवाना की जेजे कॉलोनी के ए ब्लॉक, एफ ब्लॉक, जी ब्लॉक, एल ब्लॉक घाट, जैन कॉलोनी घाट और शाहबाद डेयरी पंच मंदिर घाट में सुविधाएं जांची। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता में कमी न रहे। 

स्थानीय लोगों ने कहा, छठ महापर्व पर पहली बार घाटों पर खास व्यवस्था हुई है। लोगों ने घाटों पर स्वच्छता रखने की शपथ भी ली। मंत्री ने कहा, दिल्ली सरकार लोक आस्था के सम्मान को समर्पित है। कांवड़ यात्रा, नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के बाद अब छठ महापर्व का भव्य आयोजन हो रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed