सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   man stabbed to death in Narela father said his son about to get married

'दिल्ली रहने लायक नहीं..गांव चले जाएंगे': बेटे की मौत पर रोते-रोते बोले पिता- सेहरा सजाना था, अर्थी सजानी पड़ी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विकास कुमार Updated Thu, 15 Jan 2026 09:46 PM IST
विज्ञापन
सार

पिता लक्ष्मण ने रोते हुए कहा कि दिल्ली अब रहने लायक नहीं बची है। बवाना जेजे कॉलोनी में आए दिन इस तरह के वारदातें हो रही हैं। हम यहां नहीं रहेंगे, वापस अपने गांव चले जाएंगे।

man stabbed to death in Narela father said his son about to get married
मृतक रंजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में रंजन की मौत से उसके परिवार के साथ इलाके में रहने वाले लोग गमजदा हैं। पिता लक्ष्मण महतो का रो-रोककर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि हम बेटे के लिए रिश्ते तलाश कर रहे थे। इसी साल उसकी शादी करनी थी। बेटे की शादी के लिए गांव में रहने वाले कई रिश्तेदारों से बात भी हुई थी। उन लोगों ने कई रिश्ते भी दिए थे। बेटा का सेहरा सजाना था लेकिन अर्थी सजानी पड़ी।

Trending Videos

बहुत समझदार था रंजन
उन्होंने बताया कि रंजन काफी समझदार था और अपनी जिम्मेदारी समझता था। वह अपने काम को लेकर काफी गंभीर रहता था। एक एक पैसा वह उनको लाकर देता था। उसे भी इस बात की जानकारी थी कि उसकी शादी की बात हो रही है। इसलिए वह अपने काम पर ज्यादा ध्यान देता था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। उन्होंने कहा कि वह पुलिस से मांग करते हैं कि उनके बेटे के हत्यारे को सख्त से सख्त सजा मिले।

विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली अब रहने लायक नहीं
पिता लक्ष्मण ने रोते हुए कहा कि दिल्ली अब रहने लायक नहीं बची है। बवाना जेजे कॉलोनी में आए दिन इस तरह के वारदातें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि वारदात से पहले बेटा उनसे मिलकर गया था। किसी ने उन्हें बताया कि रंजन को हमलावरों ने चाकू मार दिया है। उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा था। अस्पताल पहुंचने पर पता चलता है कि उसकी मौत हो चुकी है। घटना के बाद से उसकी मां सुदामा बेसुध है। होश में आते ही अपने बेटी की तलाश करने लगती है और फिर जोर से चीखती है कि बदमाशों ने बेटे को मार दिया। 

दिल्ली छोड़ देगा परिवार
रंजन के बड़े भाई राजा ने बताया कि ऐसे हालत में अब उनका परिवार दिल्ली छोड़ देगा। वह अपना घर बेचकर गांव चले जाएंगे। बवाना जेजे कॉलोनी अब रहने लायक नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपने भाई के कातिल को सजा दिलाकर रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed