{"_id":"5f81a6368ebc3e9bee59356d","slug":"men-stab-tea-shop-worker-after-he-refused-to-give-them-cigarette","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्लीः चाय दुकान पर काम करने वाले युवक से बदमाशों ने मांगी सिगरेट, मना करने पर गोद दिया चाकू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्लीः चाय दुकान पर काम करने वाले युवक से बदमाशों ने मांगी सिगरेट, मना करने पर गोद दिया चाकू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 10 Oct 2020 05:46 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
दक्षिणी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में दो शख्स ने चाय की दुकान पर काम करने वाले एक 24 वर्षीय युवक को महज इस बात के लिए चाकू मार कर घायल कर दिया क्योंकि उसने उन्हें सिगरेट देने से मना कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायल की पहचान इजाज के तौर पर हुई है।
Trending Videos
घटना के तुरंत बाद ही उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है साथ उस हथियार को भी बरामद कर लिया है जिससे उन्होंने एजाज पर हमला किया थआ। हमलावरों की पहचान मोहम्मद शाकिब खान (19) और अब्दुल हनन (30) के तौर पर हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन