सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Mother and daughter were killed and injured in knife

मां-बेटी को चाकू मारकर किया घायल, गोली लगने से पड़ोसी युवक जख्मी

ब्यूरो/अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Thu, 23 Feb 2017 11:28 PM IST
विज्ञापन
Mother and daughter were killed and injured in knife
इस घर में मां बेटी को चाकू मारा था। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

गोकलपुरी स्थित भागीरथी विहार में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े भिखारी बनकर चार बदमाश कारोबारी के घर में घुस गए और लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर कारोबारी की पत्नी व बेटी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर जमा हो गए।

Trending Videos


पकड़े जाने के डर से बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। एक गोली पड़ोसी युवक को जा लगी। सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक अमरपाल गौतम परिवार के साथ जी-99, गली नंबर-13, भागीरथी विहार, गोकलपुरी में रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


अमरपाल की अशोक नगर इलाके में जूते ही दुकान है। बृहस्पतिवार दिन में वह अपने बेटे पिंटू के साथ दुकान पर थे। घर में पत्नी रूपवती, बेटी पूजा और पिंटू की पत्नी व बच्चे थे। इस बीच सुबह करीब 11:00 बजे एक भिखारी ने दरवाजा खुलवाया। जैसे ही रूपवती ने दरवाजा खोला चार बदमाश उनके घर में जबरन घुस गए।

आरोपियों ने पिस्टल व चाकू दिखाते हुए घर में रखा कैश और जेवरात मांगा। विरोध करने पर आरोपियों ने रूपवती के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। शोर मचाते हुए पूजा ने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने उसके हाथ पर भी चाकू मार दिया ।

शोरशराबा सुनकर पड़ोसी घर के बाहर जमा हो गए। इधर बदमाशों को लगा कि वह पकड़े जाएंगे तो उन्होंने भागने में ही अपनी खैर समझी। एक बदमाश पिस्टल से हवा में गोली चलाने लगा।

भीड़ को तितर-बितर करने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इधर एक गोली किसी चीज से टकराकर पास खड़े असलम नामक पड़ोसी युवक को जा लगी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रूपवती की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed