{"_id":"696aa596f5f698e3b4041dd5","slug":"murder-in-delhi-over-a-social-media-post-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Murder in Delhi: सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर हुआ विवाद, सुलह के लिए बुलाकर सीने में घोंपा चाकू... मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Murder in Delhi: सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर हुआ विवाद, सुलह के लिए बुलाकर सीने में घोंपा चाकू... मौत
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 17 Jan 2026 02:25 AM IST
विज्ञापन
सार
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात उस समय हुई, जब पीड़ित एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुए विवाद के बाद सुलह के लिए दूसरे गुट से मिलने गए थे।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock Images
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण-पूर्व जिले के जैतपुर इलाके में दो गुटों के बीच हुए विवाद में 21 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। मामले में एक 17 वर्षीय नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर ये झगड़ा हुआ था।
Trending Videos
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात उस समय हुई, जब पीड़ित एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुए विवाद के बाद सुलह के लिए दूसरे गुट से मिलने गए थे। पुलिस को रात 11.18 बजे सूचना मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घायल युवकों को घायल अवस्था में पाया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में से कृष्णा साहू (21) को सीने, कंधे और पीठ में कई बार चाकू मारे गए थे। उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य घायल सनी (21) के पेट और जांघ में चोटें आईं और उनका इलाज जारी है। तीसरे घायल प्रिंस (19) को मामूली चोटें आई थीं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह झड़प एक आपसी परिचित से जुड़े निजी विवाद के कारण हुई। पुलिस ने बताया कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब दीपक नामक एक आरोपी ने प्रिंस के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी। पोस्ट से प्रिंस परेशान हो गया था। हालांकि दोनों पक्षों ने मामले को सुलझाने के लिए मिलने पर सहमति जताई थी, लेकिन बैठक में कहासुनी हो गई।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर संदिग्धों की पहचान की गई। तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने 24 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर आशीष और एक 17 वर्षीय नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। मृतक के पिता शिव कुमार ने बताया कि उनका बेटा रात करीब 10 बजे फोन पर बात करने के बाद तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था।