{"_id":"69626dfd92781576d40ba821","slug":"new-delhi-municipal-council-laid-the-foundation-stone-for-khan-market-middle-lane-improvement-work-project-to-be-completed-by-april-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-119673-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: एनडीएमसी ने खान मार्केट मिडिल लेन सुधार कार्य का किया शिलान्यास, अप्रैल तक पूरा होगा प्रोजेक्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: एनडीएमसी ने खान मार्केट मिडिल लेन सुधार कार्य का किया शिलान्यास, अप्रैल तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली।
पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@ 2047 विजन को आगे बढ़ाते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजधानी के प्रमुख बाजारों के विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। नई दिल्ली नगर परिषद के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार को खान मार्केट की मिडिल लेन सुधार परियोजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी और खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि एनडीएमसी का 2026-27 का बजट नई दिल्ली को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाने की सोच के साथ तैयार किया है। प्रमुख बाजारों का पुनर्विकास परिषद की प्राथमिकता में है और खान मार्केट पर विशेष फोकस है। उन्होंने कहा कि नए साल में खान मार्केट में विकास कार्यों की नई शुरुआत की गई है, जिससे यह बाजार अब विकास मॉडल के रूप में पहचाना जाएगा। उन्होंने बताया कि मिडिल और बैक लेन से जुड़ी वर्षों पुरानी मांगों को एक समग्र परियोजना के तहत पूरा किया जा रहा है। इस परियोजना में ग्रेनाइट फ्लोरिंग, नई ड्रेनेज व्यवस्था, पानी की पाइपलाइन, बिजली व अन्य सेवाओं के लिए एकीकृत डक्ट, नए मैनहोल कवर और स्टेनलेस स्टील डस्टबिन लगाए जाएंगे। करीब 1.21 करोड़ की लागत से यह कार्य तीन महीने में पूरा होने की संभावना है।
इसके साथ ही बाजार के प्रवेश द्वारों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है, जिस पर लगभग 25 लाख खर्च होंगे। चहल ने बताया कि पार्किंग सुधार, ट्रैफिक प्रबंधन और सार्वजनिक शौचालयों के उन्नयन पर भी काम जारी है। खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से दुकानदारों, स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
नई दिल्ली।
पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत
कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि एनडीएमसी का 2026-27 का बजट नई दिल्ली को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाने की सोच के साथ तैयार किया है। प्रमुख बाजारों का पुनर्विकास परिषद की प्राथमिकता में है और खान मार्केट पर विशेष फोकस है। उन्होंने कहा कि नए साल में खान मार्केट में विकास कार्यों की नई शुरुआत की गई है, जिससे यह बाजार अब विकास मॉडल के रूप में पहचाना जाएगा। उन्होंने बताया कि मिडिल और बैक लेन से जुड़ी वर्षों पुरानी मांगों को एक समग्र परियोजना के तहत पूरा किया जा रहा है। इस परियोजना में ग्रेनाइट फ्लोरिंग, नई ड्रेनेज व्यवस्था, पानी की पाइपलाइन, बिजली व अन्य सेवाओं के लिए एकीकृत डक्ट, नए मैनहोल कवर और स्टेनलेस स्टील डस्टबिन लगाए जाएंगे। करीब 1.21 करोड़ की लागत से यह कार्य तीन महीने में पूरा होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही बाजार के प्रवेश द्वारों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है, जिस पर लगभग 25 लाख खर्च होंगे। चहल ने बताया कि पार्किंग सुधार, ट्रैफिक प्रबंधन और सार्वजनिक शौचालयों के उन्नयन पर भी काम जारी है। खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से दुकानदारों, स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।