सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   New revelation in Nikki murder case husband and wife sleep separately?

निक्की हत्याकांड में नया खुलासा: पति-पत्नी अलग सोते थे? मिला यह सबूत; ये जवाब न मिले तो कमजोर पड़ सकता मामला

मोहम्मद बिलाल, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 29 Aug 2025 02:49 PM IST
सार

Nikki Murder Case Update: पुलिस मामले में कंचन और निक्की के बेटे और अन्य परिजनों से पूछताछ करेगी। मृतका और आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी के अलावा अन्य सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट की जांच कर रही है क्योंकि ससुरालवालों ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम भी लड़ाई का कारण बनता था।

विज्ञापन
New revelation in Nikki murder case husband and wife sleep separately?
निक्की हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निक्की हत्याकांड को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब मामले में सामने आया है कि आरोपी पति के कमरे में दो बिस्तर मिले थे। एक बिस्तर फर्श पर लगा मिला था। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों के बीच घटना से पहले विवाद हुआ था। यही कारण था कि दोनों में से कोई एक फर्श पर सोता था।

Trending Videos

निक्की हत्याकांड के दो पहलू सामने आने के बाद पुलिस जांच में फूंक-फूंककर कदम आगे बढ़ा रही है। वह विधिक विशेषज्ञों की राय लेकर आगे बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो, सीसीटीवी फुटेज, आरोप-प्रत्यारोप और फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर से मिले मेमो से यह केस संवेदनशील बनता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मायके वाले और बड़ी बहन कंचन ने निक्की की जलाकर हत्या करने के आरोप लगाए हैं तो ससुरालवाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस जांच की दिशा 
पहला:
अगर निक्की की हत्या हुई है तो आरोपियों ने यह कदम क्यों उठाया? क्योंकि पुलिस रिकॉर्ड में निक्की और कंचन की शादी के सात साल से अधिक का समय हो चुका है। इस दौरान थानास्तर पर दोनों बहनों ने कभी भी घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न की शिकायत नहीं दी। अगर दहेज हत्या के मामले की जांच पर सिर्फ पुलिस आगे बढ़ती है तो अदालत में यह मामला कमजोर पड़ सकता है।

दूसरा: अगर निक्की ने आत्महत्या की है तो इसका कोई तो कारण होगा। पढ़ी-लिखी होने के बावजूद सुसाइड नोट नहीं छोड़ना आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को कमजोर कर सकता है।

जांच के मुख्य प्वाइंट: पुलिस वायरल वीडियो, आरोपी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, कॉल डिटेल, आरोपियों की लोकेशन की भी जांच कर रही है। इस मामले में फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर के भी बयान अहम हैं। पुलिस के पास सिलेंडर फटने से निक्की के झुलसने की डिटेल के साथ मेमो भेजा गया था। हत्या के साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाने की दिशा भी जांच कर रही है।

एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (जो हत्या से संबंधित है), 115 (जानबूझकर चोट पहुंचाने) और 61 (आपराधिक साजिश रचना) लगाई गई हैं।

बेटियों की जलाकर हत्या करने वालों पर कार्रवाई हो: विधायक
निक्की के मायके वालों को सांत्वना देने बृहस्पतिवार को दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर समेत कई अन्य संगठनों के पदाधिकारी रूपवास गांव पहुंचे। विधायक ने परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि बेटियों की जलाकर हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस अवसर पर बृजपाल सिंह राठी, श्योराज सिंह मुखिया, राजपाल सिंह, कालूराम, संजय प्रधान, राजकुमार सिंह, यशवीर सिंह, जगत सिंह, उमेश प्रेमी आदि मौजूद रहे।

चार दिन पहले सास ने दी थी फूल बिखेरने की धमकी
निक्की के पिता भिखारी का आरोप है कि घटना के चार दिन पहले बेटी की सास ने फूल बिखेरने (फूल चुगने) की धमकी दी थी। उनके हाथ से मान (भेंट) लेने से भी इन्कार कर दिया गया। रिश्ते बनाए रखने के लिए जबरन भेंट दी थी। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को जब निक्की के साथ मारपीट करने की सीमा चरम पर पहुंच गई तो उसने फोन कर सूचना दी। इस पर वह सिरसा गांव पहुंचे। विपिन भाटी के पिता व माता से कहा कि आखिर यह सिलसिला कहां जाकर रुकेगा। इस पर निक्की की सांस ने फूल बिखेरने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि धमकी को वह समझ नहीं पाए वरना निक्की की जान बच सकती थी।

आरोपी के संपर्क में आईं युवतियों और ब्यूटी पार्लर के ग्राहकों के बयान होंगे दर्ज
पुलिस मामले में कंचन और निक्की के बेटे और अन्य परिजनों से पूछताछ करेगी। मृतका और आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी के अलावा अन्य सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट की जांच कर रही है क्योंकि ससुरालवालों ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम भी लड़ाई का कारण बनता था। पुलिस आरोपी विपिन के संपर्क में रहीं युवतियों के भी बयान दर्ज करेगी ताकि पता चल सके कि वह कैसे और कब उनके संपर्क में आया था। मायके वालों का आरोप है कि विपिन के दूसरी युवतियों से संपर्क हैं जिसका निक्की हर समय विरोध करती थी। इसी बात से विपिन और ससुराल वाले नाराज थे। वे आरोपी की शादी दूसरी जगह कराना चाहते थे। पुलिस बुटीक और ब्यूटी पार्लर में आने वाले ग्राहकों के भी बयान दर्ज करेगी।

मामले पहलुओं पर जांच की जा रही है। विधिक विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है। - धर्मेंद्र शुक्ल जांच अधिकारी व कोतवाली प्रभारी कासना

संबंधित वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed