{"_id":"65dfdbe956491302850a1864","slug":"noida-a-speeding-audi-broke-the-toilet-wall-and-entered-inside-2024-02-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida : तेज रफ्तार ऑडी शौचालय की दीवार तोड़कर अंदर घुसी, हादसे में कार सवार पांच युवक चोटिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida : तेज रफ्तार ऑडी शौचालय की दीवार तोड़कर अंदर घुसी, हादसे में कार सवार पांच युवक चोटिल
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 29 Feb 2024 06:51 AM IST
विज्ञापन
सार
हादसे में कार सवार पांच युवक चोटिल हो गए हैं। मंगलवार रात को हुए हादसे के समय कार सेक्टर-18 से सेक्टर-37 अंडरपास की ओर आ रही थी।

demo pic
- फोटो : MAHOBA
विज्ञापन
विस्तार
नोएडा सेक्टर-37 स्थित बॉटेनिकल गार्डेन के पास तेज रफ्तार ऑडी कार शौचालय की दीवार तोड़कर अंदर घुस गई। हादसे में कार सवार पांच युवक चोटिल हो गए हैं। मंगलवार रात को हुए हादसे के समय कार सेक्टर-18 से सेक्टर-37 अंडरपास की ओर आ रही थी।

Trending Videos
रफ्तार तेज होने के कारण चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया। कार अनियंत्रित होकर सेक्टर-37 के पास बने शौचालय से जा टकराई। कार में सवार पांचों युवकों को हल्की चोटें आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांचों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनहे छुट्टी दे दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और ट्रैफिक विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे । मौके पर क्रेन की मदद से कार को हटा दिया गया है।