{"_id":"69764c417cdd039abd023fb0","slug":"15-checkpoints-have-been-set-up-across-the-district-noida-news-c-25-1-mwt1001-109487-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: जिले भर में 15 नाके स्थापित, 1200 पुलिसकर्मी तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: जिले भर में 15 नाके स्थापित, 1200 पुलिसकर्मी तैनात
विज्ञापन
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस को लेकर नूंह पुलिस अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
-ड्रोन और ग्लाइडर उड़ाने पर लगाई पाबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए नूंह पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और जिले भर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जिला नूंह में राजस्थान व उत्तर प्रदेश सीमा से लगने वाले नाकों सहित कुल 15 नाके स्थापित किए गए हैं। इस दौरान करीब 1200 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 26 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाईन्स नूंह में आयोजित होगा, जहां सुभाष बराला, राज्यसभा सांसद द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उप-मंडल पुन्हाना में राजरानी, मेयर गुरुग्राम, फिरोजपुर झिरका में जान मोहम्मद, चेयरमैन जिला परिषद नूंह तथा तावडू में प्रवीन जोशी, मेयर फरीदाबाद द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी आयोजन स्थलों एवं आयोजन स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों पर नाके लगाकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत आयोजन स्थलों के आसपास पीसीआर व मोटरसाइकिल राइडरों को तैनात किया गया है। प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।
पुलिस द्वारा जिले भर में होटल, धर्मशालाओं, रेस्ट हाउसों व ढाबों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों ने होटल एवं धर्मशाला संचालकों के साथ बैठक कर आगंतुकों का पूरा ब्यौरा, पहचान पत्र एवं फोटो रिकॉर्ड में रखने के निर्देश दिए हैं। बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नूंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराया जाए और सड़कों पर अव्यवस्थित पार्किंग न होने दी जाए। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पीसीआर, मोटरसाइकिल राइडर व नाकों की नियमित जांच करेंगे।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर रहेगी पाबंदी:
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए आयोजन स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
Trending Videos
-ड्रोन और ग्लाइडर उड़ाने पर लगाई पाबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए नूंह पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और जिले भर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जिला नूंह में राजस्थान व उत्तर प्रदेश सीमा से लगने वाले नाकों सहित कुल 15 नाके स्थापित किए गए हैं। इस दौरान करीब 1200 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 26 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाईन्स नूंह में आयोजित होगा, जहां सुभाष बराला, राज्यसभा सांसद द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उप-मंडल पुन्हाना में राजरानी, मेयर गुरुग्राम, फिरोजपुर झिरका में जान मोहम्मद, चेयरमैन जिला परिषद नूंह तथा तावडू में प्रवीन जोशी, मेयर फरीदाबाद द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी आयोजन स्थलों एवं आयोजन स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों पर नाके लगाकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत आयोजन स्थलों के आसपास पीसीआर व मोटरसाइकिल राइडरों को तैनात किया गया है। प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस द्वारा जिले भर में होटल, धर्मशालाओं, रेस्ट हाउसों व ढाबों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों ने होटल एवं धर्मशाला संचालकों के साथ बैठक कर आगंतुकों का पूरा ब्यौरा, पहचान पत्र एवं फोटो रिकॉर्ड में रखने के निर्देश दिए हैं। बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नूंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराया जाए और सड़कों पर अव्यवस्थित पार्किंग न होने दी जाए। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पीसीआर, मोटरसाइकिल राइडर व नाकों की नियमित जांच करेंगे।
ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर रहेगी पाबंदी:
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए आयोजन स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।