{"_id":"69764eff6c80bc9d5707461e","slug":"dowry-system-cow-slaughter-and-dj-will-be-banned-in-mewat-noida-news-c-24-1-pal1006-121211-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: मेवात में दहेज प्रथा, गोहत्या एवं डीजे पर लगेगी पाबंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: मेवात में दहेज प्रथा, गोहत्या एवं डीजे पर लगेगी पाबंदी
विज्ञापन
विज्ञापन
-15 फरवरी को होने वाली 12 पालों के पंचों की मशविरा पंचायत में लगेगी मोहर
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। रविवार को उटावड चौक स्थित मरकज मस्जिद पर मेवात क्षेत्र के सभी 12 पालों के पंचों की एक मशविरा पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता छिरकलौत पाल की 21 सदस्यीय समिति के पंचों ने की। इस अवसर पर फैसला लिया गया कि क्षेत्र से दहेज प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएगा।
क्षेत्र में सद्भावना बनाए रखने के लिए गौ हत्या एवं गो तस्करी के अपराध को समाप्त किया जाएगा। शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों में डीजे के उपयोग पर पूर्ण पाबंदी रखी जाएगी। सट्टेबाजी, शादियों में बम पटाखों पर पाबंदी, बरातों में सीमित संख्या रखने, मेहर की रस्म में भी कम सोना चांदी तय करने आदि पर फैसला लिया गया। पंचायत में इस प्रकार के सभी प्रस्तावों पर मोहर लगाने के लिए 15 फरवरी को मरकज मस्जिद में महापंचायत होगी। जिसमें सभी फैसलों पर मोहर लगाई जाएगी। पंचायत में दीनी एवं दुनियावी तालीम पर जोर दिया गया। पंचायत में पहुंचे हथीन के विधायक मोहम्मद इसराईल चौधरी ने बताया कि 15 फरवरी की पंचायत की तैयारियों के लिए समिति का भी गठन किया गया है।
एक सामाजिक सचिवालय बनाया जाएगा जहां फैसलों को लागू कराने के लिए ठोस निर्णय लिए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री एवं नूंह के विधायक आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान, पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, मौलाना याहया करीमी, रिटायर कर्मचारी संघ के प्रधान मोहम्मद जकरिया सहित कई लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। रविवार को उटावड चौक स्थित मरकज मस्जिद पर मेवात क्षेत्र के सभी 12 पालों के पंचों की एक मशविरा पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता छिरकलौत पाल की 21 सदस्यीय समिति के पंचों ने की। इस अवसर पर फैसला लिया गया कि क्षेत्र से दहेज प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएगा।
क्षेत्र में सद्भावना बनाए रखने के लिए गौ हत्या एवं गो तस्करी के अपराध को समाप्त किया जाएगा। शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों में डीजे के उपयोग पर पूर्ण पाबंदी रखी जाएगी। सट्टेबाजी, शादियों में बम पटाखों पर पाबंदी, बरातों में सीमित संख्या रखने, मेहर की रस्म में भी कम सोना चांदी तय करने आदि पर फैसला लिया गया। पंचायत में इस प्रकार के सभी प्रस्तावों पर मोहर लगाने के लिए 15 फरवरी को मरकज मस्जिद में महापंचायत होगी। जिसमें सभी फैसलों पर मोहर लगाई जाएगी। पंचायत में दीनी एवं दुनियावी तालीम पर जोर दिया गया। पंचायत में पहुंचे हथीन के विधायक मोहम्मद इसराईल चौधरी ने बताया कि 15 फरवरी की पंचायत की तैयारियों के लिए समिति का भी गठन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक सामाजिक सचिवालय बनाया जाएगा जहां फैसलों को लागू कराने के लिए ठोस निर्णय लिए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री एवं नूंह के विधायक आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान, पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, मौलाना याहया करीमी, रिटायर कर्मचारी संघ के प्रधान मोहम्मद जकरिया सहित कई लोग मौजूद रहे।