{"_id":"6930a4c955301530ad09f901","slug":"4000-players-registered-for-the-mla-sports-competition-na-news-c-25-1-agr1008-931589-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: 4 हजार खिलाड़ियों ने विधायक खेल स्पर्धा के लिए कराया पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: 4 हजार खिलाड़ियों ने विधायक खेल स्पर्धा के लिए कराया पंजीकरण
विज्ञापन
विज्ञापन
एत्मादपुर। एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को मंच देकर निखारने के लिए एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन हाईवे के गांव छलेसर स्थित डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 5 से 9 दिसंबर तक किया जा रहा है। खेल स्पर्धा में भाग लेने के लिए 4 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। विधायक खेल स्पर्धा में एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबाॅल, फुटबाल, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, कब्बडी, जुडो, खो-खो, क्रिकेट व रस्साकसी को शामिल किया गया है।
जिसको लेकर विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने बुधवार को मैदान का निरीक्षण कर कमियों दूर कराने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों से खिलाडियों के बैठने से लेकर खानपान की व्यवस्था कराने को कहा।
इस दौरान एसडीएम सुमित सिंह, एसपी देवेश सिंह, तहसीलदार देवेन्द्र प्रताप, बीडीओ विजय अग्रवाल, आरएसओ संजय शर्मा, खेल निदेशक डॉ. अखिलेश चंद सक्सेना, मनवीर सिंह, वरुण कुमार, दिनेश कुमार, डॉ. आरएन मुदगल, महेश फौजदार, डॉॅ. रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा, शिखा झिगरान, कविता झिगरान, शशिप्रभा कर्दम, मनोज मुदगल, श्रीनिवास, गजेंद्र वर्मा, मनीष अवस्थी, नरेंद्र सिकरवार, देवेंद्र सिंह चौधरी, डॉ आनंद टाइटलर, डॉ. नरेंद्र पाल सिंह, डॉ. रवि, डॉ. सिंधुजा चौहान, डॉ. महेश फौजदार, स्वदेश बघेल मौजूद रहे।
Trending Videos
जिसको लेकर विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने बुधवार को मैदान का निरीक्षण कर कमियों दूर कराने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों से खिलाडियों के बैठने से लेकर खानपान की व्यवस्था कराने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान एसडीएम सुमित सिंह, एसपी देवेश सिंह, तहसीलदार देवेन्द्र प्रताप, बीडीओ विजय अग्रवाल, आरएसओ संजय शर्मा, खेल निदेशक डॉ. अखिलेश चंद सक्सेना, मनवीर सिंह, वरुण कुमार, दिनेश कुमार, डॉ. आरएन मुदगल, महेश फौजदार, डॉॅ. रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा, शिखा झिगरान, कविता झिगरान, शशिप्रभा कर्दम, मनोज मुदगल, श्रीनिवास, गजेंद्र वर्मा, मनीष अवस्थी, नरेंद्र सिकरवार, देवेंद्र सिंह चौधरी, डॉ आनंद टाइटलर, डॉ. नरेंद्र पाल सिंह, डॉ. रवि, डॉ. सिंधुजा चौहान, डॉ. महेश फौजदार, स्वदेश बघेल मौजूद रहे।