{"_id":"6930a398e6b76f90b30c6063","slug":"premier-cricket-league-dps-and-gayatri-public-school-in-the-final-na-news-c-365-1-sagr1044-105569-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: प्रीमियर क्रिकेट लीगः फाइनल में पहुंचा डीपीएस और गायत्री पब्लिक स्कूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: प्रीमियर क्रिकेट लीगः फाइनल में पहुंचा डीपीएस और गायत्री पब्लिक स्कूल
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
आगरा। सेंट जोंस काॅलेज मैदान में चल रहे द्वितीय स्व.सुरेश विभव मून स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए सेमी फाइनल मुकाबलों में गायत्री पब्लिक स्कूल ने सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल और देहली पब्लिक स्कूल ने शांति निकेतन को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। बृहस्पतिवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
मैचों का उद्घाटन आगरा विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान समीर चतुर्वेदी और पूर्व रणजी खिलाड़ी रोहित शर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले सेमीफाइनल मैच सेंट एंड्रयूज और गायत्री पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। पहले खेलने उतरी सेंट एंड्रयूज की टीम गायत्री पब्लिक स्कूल की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और 18.3 ओवर्स में महज 66 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई। उसकी ओर से अनुज जुरेल 18, सुमित चौधरी और अभिषेक कुमार 10-10 रनों के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के अंक को नहीं छू सका और पूरी टीम 66 रनों पर ढेर हो गई। गायत्री पब्लिक स्कूल की ओर से अतिभव ने तीन विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी गायत्री पब्लिक स्कूल की टीम ने महज 4.3 ओवर में ही जीत का लक्ष्य एक के नुकसान पर हासिल कर लिया। उसकी ओर से शुभम शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी कर 14 गेंदों छह चैकों की मदद से 39 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं सचिन 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह गायत्री पब्लिक स्कूल ने 9 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच के मैन आफ द मैच शुभम शर्मा रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल शांति निकेतन पब्लिक स्कूल और देहली पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शांति निकेतन की टीम 20 ओवर में 125 रन बनाकर आउट हो गई। उसकी ओर से भरत सिकरवार ने 42, प्रिंस त्यागी और देवेश सक्सेना ने 16-16 रन बनाए। डीपीएस की ओर से गौतम जटवानी ने 3, यश अग्रवाल ने 2 विकेट झटके। जवाब में खेलने उतरी डीपीएस की टीम ने महज 15 ओवरों में जीत लक्ष्य हासिल कर मैच सात विकेट से जीत लिया। डीपीएस की ओर से हर्षित ने 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। जबकि राघव तलवार 26, ईशान सिंह 21, शिवम 14 और गौतम जटवानी 17 नाबाद बनाए। मैन आफ द मैच गौतम जटवानी को दिया गया। इस मौके पर सुमित विभव, समीर गुप्ता, मून टीवी निदेशक राजीव दीक्षित, राहुल पालीवाल, मनीष तिवारी, पूर्व क्रिकेटर पराग गौतम, अजय कदम, मेहुल गुप्ता, एसके सिंह, ताराचंद, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
आज फाइनल मुकाबला
एक सप्ताह तक चले मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन बृहस्पितवार को फाइनल मुकाबले के साथ होगा। सुबह 9 बजे से फाइनल मुकाबला गायत्री पब्लिक स्कूल और देहली पब्लिक के बीच खेला जाएगा। मुख्य अतिथि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी और अर्जुन अवार्डी पूनम यादव होंगी। विशिष्ट अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन होंगे। अन्य अतिथियों में सेंट जोंस काॅलेज के प्राचार्य एसपी सिंह और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रूबी सहगल होंगे।