{"_id":"6930a3ee8db9846abc0a4da4","slug":"sakshi-yadav-and-anshi-kashyap-of-agra-selected-in-womens-football-na-news-c-365-1-sagr1044-105567-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: महिला फुटबॉल में आगरा की साक्षी यादव और अंशी कश्यप का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: महिला फुटबॉल में आगरा की साक्षी यादव और अंशी कश्यप का चयन
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
आगरा। आगरा की होनहार बेटी साक्षी यादव ने महिला फुटबॉल के क्षेत्र में एक बार फिर नया इतिहास रच दिया है। साक्षी यादव लगातार तीसरी बार नेशनल स्तर पर चयनित हुई हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए अत्यंत गौरवशाली उपलब्धि है। वर्ष 2023 में सब-जूनियर नेशनल, 2024 में जूनियर नेशनल, और अब वर्ष 2025 में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में लगातार चयनित होकर उन्होंने अपनी प्रतिभा, मेहनत और लगन से पूरे आगरा शहर का नाम रोशन किया है।
इस वर्ष का जूनियर नेशनल महिला फ़ुटबॉल टूर्नामेंट 3 दिसंबर से 12 दिसंबर तक नागालैंड में आयोजित हो रहा है, जिसमें साक्षी यादव के साथ आगरा की ही एक अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंशी कश्यप का भी उत्तर प्रदेश महिला फ़ुटबॉल टीम में चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ियों का चयन न केवल आगरा के लिए गौरव की बात है, बल्कि उत्तर प्रदेश के खेल जगत के लिए भी एक प्रेरणादायी उपलब्धि है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साक्षी यादव वर्तमान में आर्मी पब्लिक स्कूल, आगरा में कक्षा 10 की छात्रा हैं।
नागालैंड नेशनल प्रतियोगिता में चयन होने पर सचिव बिल्लू चौहान, डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष राजीव सोई, कोच विश्वनाथ भट्टाचार्य, बबीता यादव, बंटी यादव, कोच योगेश, वरिष्ठ कोच रवि पूनिया ने हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।