सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   700 Made in India drones will make the flower exhibition special.

Noida News: 700 मेड इन इंडिया ड्रोन से खास बनेगी पुष्प प्रदर्शनी

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:32 PM IST
विज्ञापन
700 Made in India drones will make the flower exhibition special.
विज्ञापन
- दीपावली और देशभक्ति की थीम पर आयोजित होना लाइट और साउंड शो, 26 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगी
Trending Videos

- प्राधिकरण ने शामिल की शर्त, आयोजक को मेक इन इंडिया ड्रोन का ही करना होगा उपयोग
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। सिटी पार्क में 26 फरवरी से शुरू होने वाली पुष्प प्रदर्शनी में मेक इन इंडिया ड्रोन ही दीपावली और देशभक्ति की थीम पर लाइट और साउंड शो प्रस्तुत करेंगे। ग्रेनो प्राधिकरण ने इस शो के लिए एजेंसी की चयन प्रक्रिया में देशी ड्रोन का ही उपयोग करने की शर्त शामिल कर दी है। करीब 700 ड्रोन मिलकर शो पेश करेंगे। ड्रोन शो पर करीब 42 लाख रुपये का खर्च होगा।
सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण ने मेक इन इंडिया ड्रोन का उपयोग करने का फैसला लिया है। इसे भारतीय उत्पादों के उपयोग को ही बढ़ावा दिए जाने की पहल से जोड़ा जा रहा है। सीईओ का कहना है कि कई भारतीय कंपनियां बेहतर गुणवत्ता के ड्रोन बना रही हैं। ऐसे में हमें उनका उपयोग करना चाहिए। करीब 700 ड्रोन के उपयोग के अलावा किसी आकस्मिक स्थिति को देखते हुए 100 ड्रोन को रिजर्व भी एजेंसी को रखना होगा। उद्घाटन के दिन ही इस ड्रोन शो को कराए जाने की योजना प्राधिकरण की है। पुष्प प्रदर्शनी एक मार्च तक चलेगी। ऐसे में प्राधिकरण एजेंसी का चयन जल्दी ही करना चाहता है। आयोजन से पहले ही एजेंसी को खुद का सर्वे पूरा कर एक डेमो शो भी रखना होगा जिससे अंतिम रूप इस शो को दिया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रेनो प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक यह एक तरह का म्यूजिकल लाइट एंड साउंड ड्रोन शो होगा। एजेंसी के प्रस्ताव में शामिल थीम में से कुछ का चुनाव प्राधिकरण के अधिकारी करेंगे। फरवरी के पहले सप्ताह में प्राधिकरण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। इसी महीने के अंत में इच्छुक एजेंसी के साथ एक बैठक भी प्राधिकरण के अधिकारी करेंगे। शो के लिए जरूरी एनओसी खुद एजेंसी को अलग-अलग विभागों से लेनी होगी।

बच्चाें के लिए बनेंगे सुपरमैन और आयरनमैन
प्राधिकरण इस पुष्प प्रदर्शनी में बच्चों के लिए भी आकर्षण बनाएगा। सुपरमैन, आयरनमैन से कार्टून कैरेक्टर इस प्रदर्शनी में फूलों से बनाए जाएंगे। प्रदर्शनी के सभी दिन यह कार्टून कैरेक्टर वहां बने रहेंगे। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करती एक झांकी भी फूलों से बनाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed