सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   A three storey building under construction in Rabupura Greater Noida collapsed

ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा: नगला हुकुम सिंह में तीन मंजिला इमारत ढही, 10 मजदूर दबे, चार की मौत

अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 20 Nov 2025 02:46 AM IST
सार

हादसे के वक्त वहां करीब दस श्रमिक काम कर रहे थे। देर रात तक इनमें से सात घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से चार ने दम तोड़ दिया।

विज्ञापन
A three storey building under construction in Rabupura Greater Noida collapsed
राहत बचाव में जुटी टीम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यमुना सिटी/रबूपुरा। नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक नगला हुकुम सिंह गांव में बुधवार को अवैध रूप से बन रही तीन मंजिला इमारत ढह गई। पुलिस के मुताबिक  हादसे के वक्त वहां करीब दस श्रमिक काम कर रहे थे। देर रात तक इनमें से सात घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से चार ने दम तोड़ दिया। हादसा तब हुआ जब तीसरी मंजिल की लेंटर की शटरिंग खोली जा रही थी। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने श्रमिकों को बाहर निकाला। मलबे में दबे श्रमिक की तलाश जारी है। देर रात तक एनडीआरएफ की दो टीम बचाव कार्य में जुटी थीं। 

Trending Videos


रबूपुरा के नगला हुकुम सिंह गांव में महावीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह अपने खेत में तीन मंजिला मकान बनवा रहे थे। बुधवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे तीसरी मंजिल पर डाले गए लेंटर की शटरिंग खोलते समय लेंटर गिरा तो तीनों मंजिलें एक के ऊपर एक करती हुईं  भरभराकर ढह गईं। बिल्डिंग के मलबे में वहां काम कर रहे लगभग दस मजदूर दब गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और मजदूरों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन मलबा अधिक होने से वह रेस्क्यू न कर सके। सूचना के बाद रबूपुरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। मौके पर एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट कुबेर शर्मा, एसडीएम जेवर अभय कुमार, एडीसीपी सुधीर सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर, रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय व अन्य थाना प्रभारी मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

जीशान ने अस्पताल में तोड़ा दम, घायलों का हो रहा इलाज
हादसे में जीशान करीब (22) पुत्र जाहिद निवासी मोहल्ला रावलपट्टी नई बस्ती जेवर को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मलबे में दबे दानिश पुत्र आशिक (21) निवासी शेखपुरा अलीगढ़, फरदीन पुत्र सरफराज (18) निवासी मोहल्ला रावलपट्टी नई बस्ती थाना जेवर, शकील (38) पुत्र सरफराज, कामिल (20), नदीम (30) पुत्र निजामुद्दीन निवासी जेवर को निकालकर नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। घायलों का जेवर के कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने भीड़ को रोका तो लोग हुए नाराज
पुलिस ने बचाव कार्य में भीड़ बाधा न बने इसलिए उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान मजदूरों के परिवार के लोग बाहर परेशान दिखे। इस दौरान घायलों के परिजन ने आक्रोशित होते हुए गेट भी तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने भीड़ को किसी तरह नियंत्रित किया। 

बचाव कार्य में जुटीं हैं एनडीआरएफ की दो टीमें
सूचना पर सबसे पहले रबूपुरा कोतवाली पुलिस और बाद में एनडीआरएफ की टीमें पहुंचीं और घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुट गई। इस दौरान एनडीआरएफ की दो टीमें लगातार बचाव कार्य में रात तक लगी रहीं। 

जेवर विधायक पहुंचे मौके पर
हादसे की जानकारी पर दोपहर में जेवर विधायक घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति बनाने की अपील भी की। 
 

ललितपुर के पांच मजदूरों को आईं हल्की चोटें
जिस समय हादसा हुआ तो जिला ललितपुर के रहने वाले 5 मजदूर शटरिंग से नजदीक उसी इमारत में काम कर रहे थे। मलबा गिरने से उनको हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद मजदूर वहां से निकल गए, पुलिस उनकी जानकारी कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed