{"_id":"696f4c610e301189f703b626","slug":"a-young-man-was-beaten-to-death-in-a-dispute-that-arose-while-they-were-drinking-alcohol-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: शराब पीते समय हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पत्नी की तहरीर पर चार नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: शराब पीते समय हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पत्नी की तहरीर पर चार नामजद
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 20 Jan 2026 03:05 PM IST
विज्ञापन
मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में शराब पीते समय हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पीड़िता संध्या निवासी बल्ला की मढ़ैया ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनके पति क्षेत्रपाल 18 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे अपने साथियों शिव, जितेंद्र, अभिषेक व रोहित के साथ कमरा नंबर 61 व 62 के पास सुनील भाटी के मकान में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि रोहित, जितेंद्र व अभिषेक ने मिलकर क्षेत्रपाल के साथ बेरहमी से मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल जिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत नाजुक होने पर यथार्थ अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रविवार सुबह क्षेत्रपाल की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना बीटा-2 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीटा 2 कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।