{"_id":"695b857f51de2919cb0707c1","slug":"a-young-man-was-beaten-to-death-with-sticks-and-rods-due-to-an-old-rivalry-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: पुरानी रंजिश में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, 5 नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: पुरानी रंजिश में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, 5 नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 05 Jan 2026 03:03 PM IST
विज्ञापन
डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुुधीर कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दादरी कोतवाली दादरी क्षेत्र के कैमराला गांव में पुरानी रंजिश में एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता ने पांच नामजद और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।
Trending Videos
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कैमराला गांव में जतन सिंह परिवार के साथ रहते हैं। उनका 30 वर्षीय पुत्र हरकेश ग्रेटर नोएडा के निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। रविवार की रात्रि में वह ड्यूटी कर वापस गांव में आया था। तभी गांव के ही सिटटू, विक्रांत, सोनू, कालू , अनुज ने रोक लिया। और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच करने लगे। जब गाली देने से विरोध किया तो लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट के दौरान वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। उसके बाद भी पीटते रहे। शोर की आवाज होने पर आसपास के लोग आ गए। जिन्हें देख हमलावर मौके से दो कारों में सवार होकर फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में मृतक के पिता ने पांच नामजद व अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।