{"_id":"6946b14adf307ef98f0d3032","slug":"an-fir-has-been-registered-against-the-person-who-was-manufacturing-and-selling-counterfeit-products-under-the-companys-name-noida-news-c-1-noi1095-3755158-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बनाकर बेचने वाले पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बनाकर बेचने वाले पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
बहलोलपुर से नकली हार्पिक बरामद, पुलिस कर रही जांच
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। एक नामी कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। कंपनी के जांच अधिकारी ने पुलिस के साथ मिलकर बहलोलपुर गांव में छापेमारी कर नकली हार्पिक बरामद किया है। कोतवाली फेज-3 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
राजस्थान के अलवर निवासी मृणाल अग्रवाल रेकिट बेकिंजर कंपनी के जांच अधिकारी हैं। मृणाल को सूचना मिली थी कि बहलोलपुर गांव में एक दुकान पर कंपनी के नकली उत्पाद बनाकर बेचे जा रहे हैं। मृणाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस व कंपनी की टीम शुक्रवार को बहलोलपुर पहुंची और दुकान पर पहुंचकर छापेमारी की। दुकान पर कंपनी के नाम पर नकली व मिलावटी माल रखा मिला। मौके से हार्पिक एक लीटर 14 पीस, हार्पिक आधा लीटर 41 पीस, हार्पिक 250 मिली लीटर 12 पीस बरामद हुए। पूरे सामान को सील कराया और नमूने को जांच के लिए भेजा गया। एसीपी उमेश यादव का कहना है कि पुलिस ने मौके से दुकानदार गाजियाबाद विजयनगर निवासी जय कुमार को दबोच लिया और उसके खिलाफ कोतवाली फेज थ्री में प्राथमिकी दर्ज की गई।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। एक नामी कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। कंपनी के जांच अधिकारी ने पुलिस के साथ मिलकर बहलोलपुर गांव में छापेमारी कर नकली हार्पिक बरामद किया है। कोतवाली फेज-3 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
राजस्थान के अलवर निवासी मृणाल अग्रवाल रेकिट बेकिंजर कंपनी के जांच अधिकारी हैं। मृणाल को सूचना मिली थी कि बहलोलपुर गांव में एक दुकान पर कंपनी के नकली उत्पाद बनाकर बेचे जा रहे हैं। मृणाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस व कंपनी की टीम शुक्रवार को बहलोलपुर पहुंची और दुकान पर पहुंचकर छापेमारी की। दुकान पर कंपनी के नाम पर नकली व मिलावटी माल रखा मिला। मौके से हार्पिक एक लीटर 14 पीस, हार्पिक आधा लीटर 41 पीस, हार्पिक 250 मिली लीटर 12 पीस बरामद हुए। पूरे सामान को सील कराया और नमूने को जांच के लिए भेजा गया। एसीपी उमेश यादव का कहना है कि पुलिस ने मौके से दुकानदार गाजियाबाद विजयनगर निवासी जय कुमार को दबोच लिया और उसके खिलाफ कोतवाली फेज थ्री में प्राथमिकी दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन