Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Gautam Buddh Nagar Bar Association elections 2935 voters will decide fate of 17 candidates
{"_id":"6946b56cd134134b48070137","slug":"video-gautam-buddh-nagar-bar-association-elections-2935-voters-will-decide-fate-of-17-candidates-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"गौतमबुद्ध नगर बार चुनाव: 17 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 2935 मतदाता, प्रत्याशियों से की ये अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौतमबुद्ध नगर बार चुनाव: 17 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 2935 मतदाता, प्रत्याशियों से की ये अपील
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 08:10 PM IST
Link Copied
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन (गौतमबुद्ध नगर) के वार्षिक चुनाव 2025-2026 के लिए शनिवार को अंतिम दिन एक महिला प्रत्याशी सोनम यादव ने सांस्कृतिक सचिव पद के लिए नामांकन किया। वहीं सह सचिव पुस्तकालय पद से अमित कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया। बार चुनाव में 17 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला 2935 मतदाता करेंगे। नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को अध्यक्ष-सचिव आठ पदों के लिए होने के लिए वाले चुनाव में 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें अध्यक्ष पद के लिए मनोज भाटी, योगेंद्र भाटी, सचिव पद के लिए नीरज कुमार भाटी, शोभा राम चंदेला, सतेंद्र कुमार नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दुर्गेश सिंह, राकेश शर्मा, छतरपाल सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए महेंद्री उर्फ मुस्कान, प्रेमचंद त्यागी, कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपक लोहिया, नितिन भाटी, सह सचिव प्रशासनिक पद के लिए सिंह राज चौधरी, विक्रम सिंह, सांस्कृतिक सचिव पद के लिए मीनू त्यागी, सह सचिव पुस्तकालय पद के लिए अमित कुमार ने नामांकन किया था। इनमें अमित कुमार द्वारा नामांकन वापस ले लिया गया। इस कारण उक्त पद पर चुनाव स्थगित हो गया। वहीं सोनम यादव ने शनिवार को सांस्कृतिक सचिव पद के लिए नामांकन किया। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष ब्रह्म सिंह नागर का कहना है कि निष्पक्ष मतदान कराया जाएगा। किसी प्रकार की धांधली नहीं चलेगी। प्रत्याशियों से अपील है कि शालीनता बनाए रखें। बार चुनाव के लिए 24 दिसंबर को मतदान होगा। शाम 6 बजे से मतगणना होगी। जिसके बाद परिणाम जारी किए जाएंगे। चुनाव में 2935 मतदाता हिस्सा लेंगे। मतदान में भाग लेने वाले मतदाताओं की सूची बार कार्यालय के बाहर चस्पा कर दी गई है। वहीं बार चुनाव के लिए नामांकन करने के साथ प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। चैंबर परिसर के सामने अध्यक्ष और सचिव पद के प्रत्याशियों ने टैंट लगाया हुआ है। जहां वह मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं। इससे पहले प्रत्याशियों ने नामांकन के दौरान भी सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं को साथ लेकर नामांकन किया। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ अधिवक्ताओं के बार रूम में पहुंचने से भीड़ रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।