{"_id":"6946626d71cf6fbda20cfa1a","slug":"video-rampur-aryavart-educational-institute-and-art-of-living-organized-a-blood-donation-camp-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"रामपुर: आर्यावर्त शिक्षण संस्थान और आर्ट ऑफ लिविंग ने लगाया रक्तदान शिविर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रामपुर: आर्यावर्त शिक्षण संस्थान और आर्ट ऑफ लिविंग ने लगाया रक्तदान शिविर
आर्यावर्त शिक्षण संस्थान और आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संस्थान के प्रबंध निदेशक कौल सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। खनेरी अस्पताल से आए चिकित्सक की टीम की देखरेख में रक्तदान किया गया। युवाओं ने चिकित्सक की जांच के बाद ही रक्तदान किया। कौल नेगी ने कहा कि सर्दियों में अस्पताल में मरीजों को रक्तदान की भारी कमी से जूझना पड़ता है। मरीजों को रक्तदान की आपूर्ति नहीं हो पाती है और तीमारदारों को रक्त के लिए भटकना पड़ता है। समस्या को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवाओं में रक्तदान कर समाज की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कहा कि समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं।
शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनकी हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर तिलक राज, पीयूष सहित अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।