सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Rampur News ›   Panchayat election preparations complete: 58.43 lakh ballot papers to arrive in January

पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी : जनवरी में पहुंचेंगे 58.43 लाख बैलेट पेपर

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन
Panchayat election preparations complete: 58.43 lakh ballot papers to arrive in January
विज्ञापन
रामपुर। पंचायत चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन जनपद में इसकी तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। जिले में 58.43 लाख बैलेट पेपर पंचायत चुनाव के लिए आएंगे। जिला प्रशासन ने इन बैलेट पेपर की मांग की है। चुनाव आयोग जनवरी के पहले सप्ताह तक इन्हें जिले को भेज देगा।
Trending Videos


चारों पदों प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए जनपद में करीब 13.61 लाख मतदाता वोट डालेंगे। इनके लिए मतदाताओं की संख्या के सापेक्ष लगभग चार गुना, यानी कुल 58,43 लाख बैलेट पेपर मंगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

एडीएम नितिन मदान ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में 58.43 लाख बैलेट पेपर जनवरी के प्रथम सप्ताह तक पहुंच जाएंगे। इनके रखने का स्थान निर्धारित कर दिया है। परिसीमन का काम पूर्व में पूरा किया जा चुका है। ड्राफ्ट मतदाता सूची 23 दिसंबर को प्रकाशित होगी। सभी पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र प्रयोग किए जाएंगे।

इनके लिए इतने बैलेट पेपर मंगाए गए हैं -

ग्राम पंचायत सदस्य - 7,44300

ग्राम प्रधान - 16,99300
क्षेत्र पंचायत सदस्य - 16,47900

जिला पंचायत सदस्य - 17,51800
-----------

फीड हो रहा है कर्मचारियों का विवरण
पंचायत चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान व मतगणना की जिम्मेदारी संभालने के लिए जिले के कार्यालयों में तैनात कर्मचारी-अधिकारी की सूचना मांगी गई है। ये सभी डाटा को ऑनलाइन फीड किया जा रहा है।
------------------



गांवों में बिछने लगी चुनावी बिसात

निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रशासनिक तंत्र चुनावी तैयारियों में जुटा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों ने जनसमर्थन जुटाने का काम शुरू कर दिया है।
उम्मीदवार घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से सीधा संवाद बना रहे हैं। साथ ही, विभिन्न सार्वजनिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के जरिये अपना राजनीतिक प्रभाव बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। राजनीतिक दल और उम्मीदवार समर्थकों का एक मजबूत नेटवर्क खड़ा करने में भी जुटे हैं।
---
54 हजार मतदाता बढ़े
जिला निर्वाचन विभाग जल्द ही ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित करेगा। इस बार जिले में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में 54041 मतदाता बढ़े हैं। इसमें बिलासपुर ब्लॉक में 193418, शाहबाद में 233366, चमरौआ में 192211, सैदनगर में 189283, मिलक में 241300 और स्वार में 312083 मतदाता हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed